साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत आज फैंस ‘थलाइवा’ कहते हैं। उन्होंने ना केवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनकी पहचान दुनिया भर में हैं। रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री के महंगे स्टार्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। उनके पास नेम और फेम की कमी नहीं है लेकिन, आपको पता है कि जो एक्टर हासिल नहीं कर पाए हैं वो मशहूर कॉमेडियन और एक्टर ब्रह्मानंदम ने हासिल कर लिया है। वो थलाइवा से ज्यादा अमीर हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में।

ब्रह्मानंदम ने साल 1985 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में वो छोटे-मोटे रोल किया करते थे। लेकिन, आज वो अपनी एक्टिंग के दम पर ऐसी बुलंदियों पर हैं कि आज हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। इतना ही नहीं, उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। वो इंडस्ट्री की लगभग हर दूसरी फिल्म का हिस्सा होते हैं। जबकि रजनीकांत ने उनसे 10 साल पहले 1975 में एक्टिंग डेब्यू किया था। आज दोनों ही स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग और अपना-अपना फैन बेस है।

साउथ के कॉमेडियन और एक्टर ब्रह्मानंदम को पहली बार तेलुगु डायरेक्टर जन्धयाला ने मौका दिया था। उन्होंने एक्टर को एक नाटक करते हुए देखा था। उस दौरान वो ब्रह्मानंदम की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने ब्रह्मानंदम को टीवी शो Pakapakalu में देखा और काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘चन्ताबाबाई’ में उन्हें काम करने का मौका दे दिया। हालांकि, फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। लेकिन, यहीं से उनकी किस्तम खुल गई। वो फिल्मों में छोटे रोल ही करके आगे बढ़ते रहे। रोल भले ही छोटे थे लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी दमदार रही है कि उस किरदार को अहम कर दिया है। वो अपने किरदारों में जान फूंक देते थे। इसलिए ही तो उनका नाम आज साउथ के हाइएस्ट पेड स्टार्स में गिना जाता है। वो इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियन हैं।

कौन है ज्यादा अमीर, किसकी कितनी है नेटवर्थ?

बहरहाल, अगर ब्रह्मानंदम और रजनीकांत की नेटवर्थ के बारे में बात की जाए तो इसमें ब्रह्मानंदम, थलाइवा से काफी आगे हैं। कॉमेडियन ने अपने 39 साल के करियर में करीब 1100 फिल्में की हैं। वो रजनीकांत से ज्यादा अमीर हैं। ‘नेट वर्थ ज्ञान’ की मानें तो बताया जा रहा है कि साल 2024 में ब्रह्मानंदम की नेटवर्थ करीब 550 करोड़ रुपए है। वहीं, रजनीकांत की नेटवर्थ पर नजर डाली जाए तो फोर्ब्स ने IMDb के डेटा के मुताबिक, बताया था कि बॉलीवुड और साउथ के कौन से 10 हाइएस्ट पेड स्टार्स हैं। उसमें रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपए बताई गई थी।

वहीं, अगर दोनों एक्टर्स की एक फिल्म की फीस की बात की जाए तो रजनीकांत को लेकर बताया जाता है कि वो एक फिल्म के लिए 115-270 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। वहीं, ब्रह्मानंदम एक फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपए ही चार्ज करते हैं। फिर भी रजनीकांत से ज्यादा अमीर हैं। इतना ही नहीं, ब्रह्मानंदम को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए साल 2009 में पद्म श्री से सम्मानित भी किया जा चुका है।