Aranmanai 4 Box Office Collection: तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। ये फिल्म तमिल इंडस्ट्री में एक बड़ा योगदान दे रही है। ‘अरनमनई 4’ साल 2024 की पहली बड़ी तमिल हिट बन गई है। इसने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पांच महीने से चले आ रहे डल फेज को खत्म कर दिया है और दुनिया भर में 21 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस विजेता बनकर उभरी है। इस फिल्म का निर्देशन सी सुंदर ने किया है, इस हॉरर कॉमेडी में सेल्वी और डॉ. माया की भूमिका निभाने वाली तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोर रही हैं।

Aranmanai 4 को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला और दूसरे दिन 40% की बढ़ोतरी के साथ फिल्म ने दो दिनों में कुल 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हॉरर कॉमेडी ने भारत में अपने तीसरे दिन सभी भाषाओं में ₹7.50 करोड़ का नेट बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया, जिससे इस फिल्म की कुल कमाई ₹18.80 करोड़ हो गई।

‘इतना घटिया बना दिया है’, सैफ अली खान और अमृता सिंह को दिए बयान पर दीपक तिजोरी की सफाई

‘अरनमनई 4’ रिव्यू

‘अरनमनई 4’ फिल्म की शुरुआत होती है दो मौत से। जहां संतोष प्रताप और तमन्ना भाटिया पति-पत्नी के रोल में हैं। पति को हार्ट अटैक आता है और पत्नी खुदकुशी कर लेती है, मगर क्या वाकई ये इतना सुलझा केस था। तमन्ना का भाई एक वकील है और वो अपनी बहन और जीजा की मौत का सच जानने के लिए हवेली पहुंचता है, और फिर शुरू होती है असली पिक्चर। फिल्म देखकर आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होगी क्योंकि या तो आप डर रहे होंगे या फिर आप हंस रहे होंगे।

सिर धड़ से किया अलग, टैंक में फेंकी लाश, जब चंद पैसों के लिए मर गई इंसानियत, एक मां से छिन गई उसकी बेटी

तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ में ‘शिवशक्ति’ के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। वह जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी की हिंदी फिल्म ‘वेदा’ में भी नजर आएंगी। ओटीटी फ्रंट की बात करें तो वह धर्माटिक की वेब सीरीज़ ‘डेयरिंग पार्टनर्स’ में नजर आने वाली हैं, वहीं उनके पास एक अनटाइटल्ड ओटीटी फिल्म भी है, जिसका निर्देशन नीरज पांडे करेंगे।