बॉलीवुड हो या फिर साउथ, नए कलाकारों के लिए सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना पाना काफी मुश्किल होता है। कई कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ जाते हैं और इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल करते हैं तो कई हताश और निराश होकर एक्टिंग का सपना ही छोड़ देते हैं। ऐसे में आज आपको साउथ की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें खूब ताने मिले थे। यहां तक उनके लुक को लेकर कहा जाता था कि वो एक्ट्रेस जैसी नहीं लगती हैं तो समय बर्बाद ना करें। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके स्ट्रगल के बारे में…
दरअसल, साउथ की वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राजेश हैं। आज वो सिनेमा जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। लेकिन, उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था। आज वो जिस मुकाम पर हैं यहां तक आने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया है। पिछले साल 2023 में उनकी पांच फिल्में रिलीज हुई थीं और अब उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया था। मगर स्टार और सफल एक्ट्रेस बनने के लिए ऐश्वर्या राजेश को काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। उनसे कहा गया था कि वो हीरोइन बनने लायक नहीं हैं।
20 की उम्र में किया था 2 बच्चे की मां का रोल
ऐश्वर्या राजेश जब 20s में थीं, तो उन्होंने तमिल फिल्म Kaaka Muttai में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन, इसमें उन्होंने 2 बच्चों की मां का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनका ऐसा रोल था, जिसे पहले कई हीरोइनों ने ठुकरा दिया था और आज कोई भी बड़ी हीरोइन उस रोल को करने के लिए हिचकेगी। ऐसे में ऐश्वर्या राजेश ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी तो कुछ लोगों ने उनसे कहा था कि वो हीरोइन नहीं बन सकती हैं क्योंकि वो काफी सिंपल हैं। इसकी वजह से उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। लेकिन, एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और वो हमेशा आगे बढ़ती रहीं।
ऐश्वर्या से बोला गया- ‘समय बर्बाद कर रही हो’
ऐश्वर्या राजेश ने आगे बताया गया कि वो खुद को एक स्टार की तरह कैरी नहीं करती हैं। वो अपना समय बर्बाद कर रही हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी वो भी बड़ी। उन्होंने बताया कि वो पहले एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचती थीं। वो सोचती थीं कि पहले बी.कॉम की पढ़ाई करेंगी और फिर सोचा था कि एमबीए करेंगी। इसके बाद वो किसी कंपनी में जाएंगी और एचआर एक्जीक्यूटिव का काम करेंगी। उनके पास एक्सपीरियंस नहीं था। फिर एक दिन उन्होंने एक्टिंग में आने का फैसला किया। लेकिन एक्टिंग को लेकर वो सीरियस तब हुईं जब उन्हें कई जगहों से रिजेक्शन मिला। ऐश्वर्या राजेश ने कहा कि वो सभी को बताना चाहती हैं कि वो ऐसी इंसान हैं, जिसे जब कोई कहता है कि वो ये काम नहीं कर सकती हैं तो उसे करके दिखाती हैं। एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिए कई बार फाइनल हो जाती थीं पर कॉल नहीं आती थी।
ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट
अगर ऐश्वर्या राजेश के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 7 फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसमें एक कन्नड़ फइल्म ‘उत्तराखंडा’ है, जिसकी शूटिंग चल रही है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि वो तीन मलयालम और तीन तमिल फिल्मों में नजर आने वाली हैं।