बॉलीवुड से लेकर साउथ तक फिल्मी गलियारों में पिछले कुछ दिनों से शादियों का सीजन चल रहा है। हाल फिलहाल तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से शादी रचाकर फैंस को शॉक्ड कर दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपनी वेडिंग को लेकर हेडलाइन्स में खूब रही हैं। वो साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं। इसी साल एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई करके फैंस को शॉक्ड किया था, जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि कपल ने सीक्रेट वेडिंग भी कर ली है। ऐसे में अब अदिति ने ऑफिशियल कर दिया है। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली है और पहली फोटोज भी शेयर की है।

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीरो में अदिति को पति सिद्धार्थ संग देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे संग बेहद ही क्लोज नजर आ रहे हैं। कपल के बीच बॉन्डिंग और केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। इतना ही नहीं, फोटोज में देख सकते हैं कि कपल शादी की रस्में भी निभाता नजर आ रहा है। फोटोज से एक बात साफ है कि कपल की शादी में केवल परिवार, दोस्त और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। उन्होंने साउथ ट्रेडिशन से शादी की है। अदिति ने पोस्ट शेयर करने के साथ ही सिद्धार्थ के लिए शानदार कैप्शन लिखा है।

अदिति बोलीं- ‘आप सब कुछ हो…’

अदिति ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘आप मेरे सूरज, चांद और सब तारे-सितारे हो। अनंत काल तक मेरे सोलमेट्स बने रहने के लिए… हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए… प्यार और जीवन में प्रकाश लाने के लिए। मिसेज और मिस्टर अदु-सिद्धू।’ अदिति की पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे, संजीदा शेख, अथिया शेट्टी, जहीर इकबाल, रिद्धिमा तिवारी जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने कपल को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी है।

अदिति और सिद्धार्थ की है दूसरी शादी

आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है। सिद्धार्थ ने पहली शादी 2003 में मेघना नारायण के साथ की थी। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों साल 2007 में अलग हो गए। इनके रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह के ढेरों कयास लगाए गए मगर असल वजह साफ नहीं हो पाई। वहीं, अदिति के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से की थी। लेकिन, इनका रिश्ता भी महज चार साल में ही टूट गया था।

इसके अलावा अगर अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की बात की जाए तो इनकी मुलाकात फिल्म ‘महा समुद्रम’ के दौरान हुई थी और बताया जाता है कि इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद दोनों को साथ में कई इवेंट्स और पार्टी में साथ में स्पॉट किया गया। जहां से कपल के रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिली।