South Adda: अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि कम उम्र की हीरोइन बड़े एक्टर के साथ नजर आती है, या कभी कम उम्र की एक्ट्रेस बड़े एक्टर की मां का रोल करती है। मगर उनकी उम्र में कुछ ही साल का अंतर होता है। अगर हम आपको ऐसी जोड़ी के बारे में बताएं जिनकी उम्र में 40 साल का अंतर था। जी हां! हम बात कर रहे हैं उस 56 साल के एक्टर के बारे में जिसने फिल्म में 16 साल की एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया था।

ये थीं मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी, जिन्हें कुछ लोग 80 और 90 के दशक की एक लीड एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं। श्रीदेवी भारतीय सिनेमा के सबसे सफल और प्रभावशाली स्टार्स में से एक थीं और उन्होंने 60 के दशक में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया, शुरुआत में तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। 1972 में, जब वो 9 वर्ष की थीं, तब वो Badi Panthulu में दिखाई दी थीं। तेलुगु सुपरस्टार एनटी रामा राव – जिन्हें एनटीआर के नाम से जाना जाता है, उन्होंने इस फिल्म में श्रीदेवी के दादा की भूमिका निभाई थी।

60 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के कुछ सालों बाद श्रीदेवी 1878 में ‘पदहारेला वायासु’ जैसी फिल्मों के साथ मुख्य भूमिकाओं में आ गईं। अगले साल जब वो 16 साल की हुईं तो उन्हें ‘वेतागाडु’ में बतौर एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला और इस फिल्म में उनके हीरो एनटीआर ही थे, जिसके साथ उन्होंने पहली फिल्म की। पहली फिल्म में उन्होंने एनटीआर की पोती का रोल निभाया था और इस फिल्म में श्रीदेवी को उनकी हीरोइन बनना पड़ा।

वैसे तो इस तरह की फिल्में आज भी बनती है। जैसे ‘निशब्द’ फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान की उम्र में भी 46 साल का अंतर था, मगर ये फिल्म उम्र के अंतर पर ही आधारित थी। वहीं श्रीदेवी और एनटीआर की फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था।

हाल ही में फिल्म Badi Panthulu और Vetagaadu के क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसपर दोनों एक्टर्स के एज गैप को लेकर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, श्रीदेवी को अपने परिवार का पेट भरने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ा।” दूसरे यूजर ने लिखा,”इस तरह अब इतना नहीं होता, लेकिन कहीं ना कहीं अब भी एक्टर्स की उम्र में बड़ा अंतर होता है।”

एनटीआर को तेलुगु सिनेमा इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक माना जाता है। तीन दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर राज करने के बाद, उन्होंने राजनीति के लिए सिनेमा छोड़ दिया और तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए। 1996 में 72 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। श्रीदेवी ने बाद में  साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखा और 90 के दशक में देश की नंबर एक अभिनेत्री के रूप में राज किया। कुछ साल काम से ब्रेक लेने के बाद श्रीदेवी 2009 में फिल्मों में लौट आईं, लेकिन 2018 में उनकी 54 साल की उम्र में मृत्यु हो गई।

बतौर लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी की पहली फिल्म Moondru Mudichu आई थी, जिसमें वो रजनीकांत और कमल हासन के साथ नजर आई थीं। श्रीदेवी ने फिल्म ‘जूली’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था, लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने 1979 में आई ‘सोलहवां सावन’ की थी। इसके चार साल बाद फिल्म ‘हिम्मतवाला’ आई और ये उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

इस फिल्म के बाद श्रीदेवी को बॉलीवुड में पहचान मिली और इसके बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वो इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस बन गईं। उस वक्त श्रीवेदी पहली हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं। उनकी और जीतेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था, ‘हिम्मतवाला’ के बाद दोनों ने साल 1984 में ‘तोहफा’ फिल्म की। ये फिल्म भी बड़ी हिट हुई। इसके बाद फिल्म फेयर मैगजीन ने श्रीदेवी को अपनी कवर गर्ल बना लिया और उन्हें Unquestionably No.1 टाइटल दिया।   

साल 1983 में आई फिल्म ‘सदमा’ से श्रीदेवी सबकी फेवरेट बन गईं। इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन थे और वो आज भी श्रीदेवी की एक्टिंग और उनके काम की तारीफ करते हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी ने एमनेसिया नामक बीमारी से ग्रसित महिला का रोल किया था, इंडियन एक्सप्रेस ने उनकी इस भूमिका को उनके ‘शानदार कैरियर में मील का पत्थर’ बताया था। इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड दिला दिया था।

बता दें कि श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्में की थी। उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी और इससे पहले उन्होंने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म में काम किया था। दोनों ही फिल्मों में उन्हें एक स्ट्रॉन्ग महिला दिखाया था। उनका करियर और भी आगे जाता लेकिन साल 2018 में उनका निधन हो गया था। उनका शव बाथटब में मिला था और कहा गया था कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।