सिनेमा जगत में एक्टर्स की पर्सनल और लव लाइफ चर्चा में आना आम बात है। फिर चाहे बॉलीवुड हो या फिर साउथ। एक्टर्स अक्सर किसी ना किसी या फिर अपने को-एक्टर्स को डेट करने की वजह से हेडलाइन्स में आ ही जाते हैं। ऐसे में अब साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) डेटिंग को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सीता के रोल के लिए फाइनल हुईं एक्ट्रेस साई को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो किसी शादीशुदा और दो बच्चों के पिता को डेट कर रही हैं। हालांकि, इस पर उनकी ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी लंब समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब शादीशुदा और दो बच्चों के पिता के साथ उनकी डेटिंग की खबरों ने बवाल ही मचा दिया है। कहा ये भी जा रहा है कि वो उम्र में काफी बड़े एक्टर संग शादी कर सकती हैं। लेकिन, अभी तक उस एक्टर का नाम सामने नहीं आया है। केवल उसे इंडस्ट्री का स्टार एक्टर कहा जा रहा है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस पर कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन, एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर से लाइमलाइट बटोर ली है। वहीं, उनके फैंस की ओर से डेटिंग की खबरों को अफवाह बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि साई पल्लवी ने ना तो पहले शादी और डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्शन दिया और ना ही अब। माना जाता है कि वो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं।

कॉलीवुड टेक्निशियन से रही शादी की चर्चा

गौरतलब है कि साई पल्लवी कोई पहली बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं। इसके पहले भी उनकी डेटिंग और शादी खबरें मीडिया में आती रही हैं। हाल ही में साउथ एक्ट्रेस का नाम कॉलीवुड टेक्निशियन के साथ जोड़ा गया था। इसके पहले ‘गार्गी’ एक्ट्रेस का नाम को-एक्टर संग जोड़ा गया था। एक तस्वीर भी सामने आई थी। बाद में खुलासा हुआ था कि वो कोई रियल का नहीं बल्कि रील का मामला का था। वो उनकी किसी फिल्म का एक सीन था।

साई पल्लवी का वर्कफ्रंट

बहरहाल, इन सबसे परे अगर साई पल्लवी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म ‘अमरान’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनका रोल Indhu Rebecca Varghese का होने वाला है। इसके साथ ही एक्ट्रेस नागा चैतन्य के साथ फिल्म ‘थंडल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, उनके पास बॉलीवुड का भी बड़ा प्रोजेक्ट है। वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाली हैं।