साउथ एक्ट्रेस आशु रेड्डी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Yevam’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसका पोस्टर शेयर किया। इसमें उन्हें कुर्सी पर बैठे सिजलिंग पोज देते हुए देखा गया था। पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘येवम अब आपकी है।’ उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को भी रिवील किया कि वो इसमें हरिका का रोल प्ले कर रही हैं। फैंस पोस्टर सामने आने के बाद फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए। इसी बीच एक्ट्रेस का राम गोपाल से जुड़ा एक चर्चित किस्सा भी चर्चा में आ गया है। जब फिल्ममेकर उनके पैर चूमते हुए नजर आए थे। चलिए बताते हैं…

दरअसल, ये किस्सा ज्यादा समय पुराना नहीं बल्कि पिछले साल का ही है। राम गोपाल अपनी फिल्म ‘डेंजर्स’ लेकर आ रहे थे। इस विवादित फिल्म को लेकर वो अक्सर ही सुर्खियों में रहे थे। इसके साथ-साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी काफी हेडलाइन्स में रही थी। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान राम गोपाल वर्मा आशु रेड्डी के शो हेप्पी डेज में पहुंचे थे। इस दौरान उनका ये सिजलिंग इंटरव्यू वायरल हो गया। वायरल वीडियो में राम गोपाल वर्मा को आशु रेड्डी के पैरों का मसाज करते हुए देखा गया था। इसके लिए दोनों को ही ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। राम गोपाल वर्मा को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इस विवाद के बाद आशु रेड्डी रातों-रात लाइमलाइट में आ गईं।

कौन हैं आशु रेड्डी?

बहरहाल, अगर आशु रेड्डी के बारे में बात की जाए तो वो साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्हें मुख्यतः तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक इन्फ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में ‘चल मोहन रंगा’ से की थी। इसके बाद 2019 में ‘बिग बॉस तेलुगु सीजन 3’ का हिस्सा भी रही थीं। इसे नागार्जुन ने होस्ट किया था। हालांकि, वो शो में बहुत कम समय तक ही रही थीं।

एडल्ट सीन्स देकर बटोरी लाइमलाइट

इतना ही नहीं, आशु रेड्डी के बोल्डनेस के चर्चे भी खूब रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी सिजलिंग पोस्ट शेयर कर अक्सर हेडलाइन्स में बनी रहती हैं। ऐसे ही राम गोपाल वर्मा के साथ विवादों के अलावा वो बोल्ड सीन्स से भी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं। राम गोपाल की फिल्म ‘डेंजरस’ में एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। इसकी कहानी समलैंगिक लव स्टोरी पर आधारित थी। इसमें एक्ट्रेस वे खूब एडल्ट सीन्स दिए थे, जिस पर काफी बवाल भी मचा था। इससे उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। इसकी वजह से फिल्म के सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट दिया गया था।