South Adda: असली क्राइम थ्रिलर फिल्में वो होती हैं जिन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाए और रात भर आपको फिल्म का ट्विस्ट हैरान करता रहे। साउथ में ऐसी फिल्में अक्सर बनती हैं। आज हम आपको साउथ सिनेमा की ऐसी ही खतरनाक सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये फिल्में यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध हैं वो भी हिंदी में। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 कौन सी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्में पसंद हैं तो।

5- सीताराम बिनॉय केस नंबर 18

चोरी की घटनाएं तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन अगर किसी पुलिसवाले के घर में ही चोरी हो जाए तो क्या होगा? और उस चिंदीचोर को पकड़ने में पुलिसवाले से कैसे एक बहुत बड़ा केस खुलता है ये इस फिल्म की कहानी है। फिल्म का नाम है ‘सीताराम बेनॉय केस नंबर 18’। ये साल 2021 में आई भारतीय कन्नड़-भाषा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन देवी प्रसाद शेट्टी ने किया है। एक्टर विजय राघवेंद्र ने सीताराम बेनॉय की भूमिका निभाई है। यूट्यूब पर और एमएक्स प्लेयर पर आप इस फिल्म को मुफ्त में देख सकते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 6.6 रेटिंग मिली है।

4- मारिची

ये कन्नड़ फिल्म एक ऐसे सीरियल किलर की है जो शहर के डॉक्टर्स को टारगेट कर रहा है। वो हर बार डॉक्टर को मारता है और अगले मर्डर के लिए क्लू भी छोड़कर जाता है। अब मर्डर हो रहे हैं सीरियल किलर ये मर्डर्स क्यों कर रहा है किसी को समझ नहीं आता है। मगर जब क्लाइमैक्स आता है तो दिमाग हिल जाता है। फिल्म का नाम है ‘मारिची’, ये 2023 में आई कन्नड़ की थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है जिसे IMDb पर भी 6.8 रेटिंग मिली है। सबसे अच्छी बात है कि ये फिल्म हिंदी में यूट्यूब पर उपलब्ध है।

3- कवालुदारी

तीसरे नंबर पर जो फिल्म है उसे IMDb पर 7.9 की कमाल की रेटिंग मिली है। ये भी एक कन्नड़ फिल्म है जो आपका चौंकाकर रख देगी। पूरी फिल्म में आपके दिमाग का घनचक्कर होगा लेकिन क्लाइमैक्स में आपको जो आपको सैटिस्फैक्शन मिलेगा वो वर्थ रहेगा। फिल्म का नाम है कवालुदारी, यह साल 2019 में रिलीज हुई क्राइम मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी शुरू होती है जब एक मेट्रो की साइट पर 3 कंकाल मिलते हैं, और ट्रैफिक पुलिस इस मामले की तफ्तीश करना शुरू करता है। ये मूवी यूट्यूब पर हिंदी डब में नहीं है लेकिन इसकी तमिल रीमेक कबदादारी का हिंदी वर्जन आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। अगर आपको ओरिजनल कन्नड़ फिल्म देखनी है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।

2- ऑपरेशन जावा

मलयालम भाषा की फिल्म ‘ऑपरेशन जावा’ को IMDb पर 8.1 की शानदार रेटिंग मिली है। यह फिल्म कोची साइबर सेल की पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर आधारित है। जो रहस्यमय अपराधों और गैरकानूनी गतिविधियों की जांच पर निकलते हैं। फिल्म के दौरान जो होता है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे, फिल्म का क्लाइमैक्स आपको ऊपर से लेकर नीचे तक हिलाकर रख देगा।

1- एजेंट साई

नंबर 1 पर जो फिल्म है उसका नाम है एजेंट साई। एजेंट साई श्रीनिवास अत्रेया एक ऐसे शख्स की कहानी है जो एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाता है। एक दिन उसे ऐसा केस मिलता है जो न सिर्फ उसे बल्कि फिल्म देखने वाले हर दर्शक को हिलाकर रख देता है। वो रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की जांच शुरू करता है और इस फिल्म का जो क्लाइमैक्स है वो आपका दिमाग हिलाने के लिए काफी है। ये मूवी लोगों को इतनी पसंद आई कि इसे IMDb पर 8.3 की शानदार रेटिंग मिली है। ये फिल्म भी यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है।