साउथ सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों अपने बयान की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं। अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विराट पर्वम’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया। एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई। और अब उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए खुद का पक्ष रखा है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो: सोशल मीडिया पर साई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह इंटरव्यू के दौरान दिए बयान पर सफाई देती नजर आ रही है। साई ने वीडियो में कहा कि हाल ही में एक इंटरव्यू में दिए गए उनके स्टेटमेंट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। और उन्होंने अपने जवाब में कुछ भी गलत नहीं कहा है। उनके बयान को गलत दिशा में ले जाया गया है और उससे उन्हें बहुत आघात पहुंचा है। साईं पल्लवी ने कहा कि वह अपने दिल की बात कहने से पहले दो बार सोचेंगी।
एक्ट्रेस ने दी सफाई: साई पल्लवी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब मैं आप सभी से ऐसे बात कर रही हूं। मैं आपके साथ कुछ स्पष्ट करना चाहती हूं। मैं हमेशा की तरह आज भी आपसे दिल खोलकर बात करने वाली हूं। मैं अपने दिल की बात कहने से पहले दो बार सोचूंगी क्योंकि मुझे चिंता है कि मेरे शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है।
मैं जानती हूं कि मैंने अपनी बात रखने में देरी कर दी, लेकिन मुझे माफ करिए। मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं केवल इतना वहां कहना चाह रही थी कि धर्म के नाम पर कोई भी विवाद गलत चीज होती है। मैं एक न्यूट्रल इंसान हूं। मैं हैरान हूं कि मेरी बातों को इस तरह दिखाया गया है। इंटरव्यू में कही गई बातें गलत तरीक से ली गई हैं।
साई पल्लवी ने इंटरव्यू में कही थी ये बात: एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचार और उनकी हत्या के सीन की तुलना मॉब लिंचिंग से की है। उन्होंने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीरी पंडितों की किस तरह हत्या की गई। वहीं, कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया था। तो फिर क्या हुआ और अब क्या हो रहा है, इसमें अंतर कहां है?’
एक्ट्रेस के इस बयान ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर उनके बयान की कड़ी निंदा की जाने लगी। यहां तक कि राजनीतिक पार्टी ने साई पल्लवी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज करवा दिया था। लिहाजा मामले को तूल पकड़ता देख अब साई पल्लवी ने सामने आकर अपनी बात रखी है।