साउथ इंडियन एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस की हार्ट अटैक की मौत की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर है। जानकारी के मुताबिक उनकी मौत दुबई में हुई, जहां वह किसी जरूरी काम से गई थीं। एक्ट्रेस की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
लक्ष्मीका ने बेहद कम उम्र में अपनी एक्टिंग से बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। वह मलयालम इंडस्ट्री में बड़ा नाम थीं। उन्हें ‘कक्का’ नाम की शॉर्ट फिल्म में पंचमी के किरदार के लिए जाना जाता था। इस किरदार के लिए उन्हें खूब पसंद किया गया था। ये शॉर्ट फिल्म ओटीटी पर आई थी। इसमें उन्हें सावले रंग की बदसूरत लड़की दिखाया था, जिसके दांत बाहर थे और लोग उनके लुक्स का मजाक उड़ाया करते थे।
इसके अलावा लक्ष्मीका ने अपने करियर में ‘पंचवर्नाथथा’,’उयारे’, ‘पुझायम्मा’, ‘सऊदी वेल्लक्का’,’ओरु कुट्टनाडन ब्लॉग’, ‘ओरु यमंदन प्रेमकथा’ और ‘नित्यहरिथा नायगन’ समेत तमाम फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कून’ में देखा गया था।