Sharwanand finally gets married to Rakshita Reddy: परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वो राजस्थान में वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश में मंगेतर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ पहुंची थीं। जहां उनकी शादी की प्लानिंग चल रही है वहीं, साउथ के फेमस एक्टर शर्वानंद (Sharwanand) ने सात फेरे ले लिए हैं। उन्होंने मंगेतर रक्षिता शेट्टी के साथ राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लिए हैं। उनकी शादी की फर्स्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो कि वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में शर्वानंद और रक्षिता का शानदार ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिल रहा है। दोनों ने जयपुर में रॉयल वेडिंग की है। रक्षिता ने शादी के लिए मरून कलर की साड़ी तो क्रीम कलर की शेरवानी में एक्टर को देखा गया था। इस दौरान दोनों मंडप में साथ में पोज देते हुए देखे थे। कपल साथ में पोज देते हुए बेहद ही प्यारा दिखा है।

3 जून को एक्टर ने लिए सात फेरे

खबरों की मानें तो शर्वानंद और रक्षिता ने ग्रैंड इंडियन वेडिंग जयपुर के लीला पैलेस में की है। इनकी शादी के सभी प्री-वेडिंग फंक्शन्स इसी पैलेस में पूरे किए गए। शादी के पहले की रस्मों की उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। कपल ने 3 जून की रात को सात फेरे लिए हैं। आपको बता दें कि शर्वानंद ने इस साल की शुरुआत में रक्षिता से सगाई की थी। उनका रिंग सेरेमनी की खूब तस्वीरें भी सामने आई थीं।

साउथ के इन स्टार्स ने अटेंड की एक्टर की शादी

तेलुगू स्टार शर्वानंद की शादी में राम चरण जैसे स्टार्स पहुंचे थे। बताया जाता है कि राम और शर्वानंद अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग कई बार देखी जा चुकी है। इनकी वेडिंग से उनकी ‘RRR’ एक्टर की फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस वेडिंग फंक्शन में राम अकेले ही पहुंचे थे। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला प्रेग्नेंस की आखिरी पड़ाव में हैं। वो अपनी प्रेग्नेंसी के इन पलों को खूब इन्जॉय कर रही हैं।