Actor Naga Shaurya Hospitalized: टॉलीवुड एक्टर नागा शौर्या (Naga Shourya) फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। नागा शौर्या को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएनट्रोलॉजी (AIG) ले जाया गया है। यह घटना 15 नवंबर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हाई ग्रेड फीवर है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभिनेता नागा शौर्या पिछले कई दिनों से नो लिक्विड डाइट या नो वाटर डाइट फॉलो कर रहे थे और अपनी फिल्म में सिक्स पैक एब्स के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे। उनके अचानक बेहोश होकर गिरने के पीछे शरीर में पानी की कमी बताई जा रही है। वहीं डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक बार जब उसका उनका लेवल स्टेबल हो जाएगा तो वह ठीक हो जाएंगें।
डॉक्टरों ने बताई कैसी एक्टर की हालत
बता दें कि साउथ स्टार नागा सौर्या (Naga Shourya) की तबियक अब स्थिर है। लेकिन अभी तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है। वहीं डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक बार जब उसका उनका लेवल स्टेबल हो जाएगा तो वह ठीक हो जाएंगें। इसके बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
एक्टर की 20 नवंबर को है शादी
टॉलीवुड के पसंदीदा कलाकारों में से एक नागा सौर्या (Naga Shourya) अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी (Anusha Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी शादी के कारण का कार्ड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में डिजिटल कार्ड में ये बताया गया है कि नागा और अनुषा की शादी कब और कहां से होने वाली है। 19 नवंबर को उनकी शादी के कार्यक्रम शुरू होंगे। जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है। वहीं, 20 तारीख को ये कपल पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। इतना ही नहीं वेंडिंग कार्ड में इन दोनों के ड्रेस के कोर्ड भी दिए गए हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिनेता
बता दें कि हाल ही में नागा की फिल्म ‘कृष्णा वृंदा विहारी’हाल ही में रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘फलाना अब्बाई फलाना अम्माई’ और ‘नारी नारी नादुमा मुरारीदागर’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।