Dhanush Bald Look: साउथ एक्टर धनुष अपने टाइट शेड्यूल से समय निकालकर तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे हैं। एक्टर के साथ उनके माता-पिता व दोनों बेटे लिंगा और यात्रा भी गए हैं। धनुष की अपने परिवार के साथ तिरुपति के दर्शक और पूजा करते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें धनुष बिना बालों के नजर आ रहे हैं। एक्टर ने ब्लू रंग की शर्ट पहनी है और गले में रुद्राक्ष की माला डाली है।
एक्टर ने अपना सिर मुंडवा लिया है, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि उन्होंने मन्नत के चलते अपने बाल दान कर दिए हैं। वहीं कुछ का कहना है कि ये लुक उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म D50 के लिए लिया है। यह फिल्म सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। इसे धनुष डायरेक्ट कर रहे हैं और वह ही इस फिल्म में मुख्य किरदार में भी हैं।
धनुष इस वक्त अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। यह फिल्म 80 के दशक पर आधारित एक पीरियड फिल्म है, जिसका निर्देशन अरुण मथेश्वरन ने किया है। इसमें प्रियंका अरुल मोहन, शिवा राजकुमार, संदीप किशन और जॉन कोककेन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को D47 कहा गया था, क्योंकि ये धनुष की 47वीं फिल्म है। फिल्म की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी और सितंबर में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म का बड़ा हिस्सा चेन्नई, तिरुनेलवेली और तेनकासी में शूट किया गया है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार कैप्टन मिलर ने दिया है। इसके सिनेमैटोग्राफर सिद्धार्थ नुनी हैं।
धनुष की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह इससे पहले तेलुगू फिल्म ‘वाथी’ में नजर आए थे। इसके अलावा पाइपलाइन में उनके पास एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म ‘आयिरथिल ओरुवन 2’ भी है। के सेल्वाराघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय एंटनी और कार्थी उनके साथ नजरआ आने वाले हैं।