साल 1972 में 18 जुलाई को कर्नाटक के कोलार में कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर राइटर और प्रॉड्यूसर के एस सत्यनारायण के घर एक बेहद ही खूबसूरत, सौम्य बच्ची जन्मी। बचपन का नाम रखा गया सौम्या सत्यनारायण लेकिन बड़ी होकर हो गई सौंदर्या। वहीं सौंदर्या जिसने साल 1999 में प्रदर्शित फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनीं। किरदारा का नाम था राधा सिंह। यह सौंदर्या की पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म बनीं। क्योंकि साल 2004 में सौंदर्या एक दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं।
सौंदर्या डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी। पहला ही साल था, तभी उनके पिता के एक दोस्त ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। फिल्म का नाम था गंधर्व। सौंदर्या की यही पहली फिल्म थी। जिसे उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ पूरा किया था। फिल्म इतनी हिट हुई कि सौंदर्या रातों रात साउथ की बड़ी एक्ट्रेस बन गईं। एक्टिंग करियर के पीक पर रहते हुए सौंदर्या ने 2003 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी एस रघु से शादी कर ली। रघु सौंदर्या के बचपन के दोस्त थे।
लगातार पांच सालों तक नंबर 1 की हीरोइन बनी रहीं
सौंदर्या अपने जमाने में हर सुपरस्टार के साथ काम किया। साउथ के रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन तक। तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम सहित हिंदी में अपने एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौंदर्या इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जो लगातार पांच सालों तक साउथ में एक्ट्रेसेज के नंबर 1 पॉजिशन पर सिर्फ और सिर्फ सौंदर्या का नाम बना रहा।
सूर्यवंशम में सौंदर्या के लिए रेखा ने दी थी आवाज
सूर्यवंशम फिल्म, जिसे सेटमैक्स पर लगातार टेलीकास्ट किया जाता रहा है, लोगों को इसके हर सीन का डायलॉग भी याद हो चुका होगा। इस फिल्म में सौंदर्या के राधा सिंह के एक बहू और पत्नी के निभाए सौम्य रूप का लोग कायल हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि राधा सिंह के किरदार के लिए हिंदी में डबिंग बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने किया था। रेखा ने ही राधा सिंह को अपनी आवाज दी थी। चूंकि सौंदर्या को हिंदी अच्छे से नहीं आती थी लिहाजा रेखा को ही डबिंग के लिए चुना गया।
प्रेग्नेंसी के दौरान हो गया बड़ा हादसा
सौंदर्या साल 2004 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव और टीडीपी नेताओं की विधायकी के लिए वोट मांगने बंगलुरू से आंध्रप्रदेश के करीम नगर एयरक्राफ्ट से उड़ान भरीं। फोर सीटर सेना 180 एयरक्राफ्ट ने टेक ऑफ तो किया लेकिन 100 फीट की ऊंचाई तक पहुंचते ही एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया। जिसमें सौंदर्या और उनके छोटे भाई सहित तेलुगु फिल्मों के प्रॉड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता और जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम ने अपनी जान गंवा दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौंदर्या उस वक्त प्रेग्नेंट थीं। और कुछ ही दिनों बाद उनकी शादी की पहली सालगिरह भी थी। तो ऐसे एक चमकते हुए सितारे का अंत हो गया।