अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ एक कल्ट फिल्म बन गई है, टीवी पर यह फिल्म इतनी बार आई है कि शायद ही कोई हो जिसने यह फिल्म न देखी हो। 23 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को एक-एक डायलॉग तक याद है। अगर आपने फिल्म देखी है तो फिल्म में आपको भानु प्रताप सिंह का पोता और हीरा ठाकुर का बेटा तो याद ही होगा। बच्चे का रोल प्ले करने वाला एक्टर अब काफी बड़ा हो चुका है।

किसने निभाया था हीरा ठाकुर के बेटे का रोल?

हीरा ठाकुर के बेटे का रोल आनंद वर्धन ने निभाया था, आनंद ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही की थी। सूर्यवंशम पहले तेलुगू में बनी थी और यह फिल्म बाद में हिंदी में बनी। दोनों ही फिल्मों में हीरा ठाकुर के बेटे का रोल आनंद वर्धन ने ही निभाया था। आनंद वर्धन अब काफी बड़े हो चुके हैं।

अब ऐसे दिखते हैं आनंद वर्धन

बड़े होने के बाद आनंद वर्धन ने 20 से ज्यादा तेलुगू फिल्म में काम किया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आनंद ने बॉडी भी बना ली है, मगर वो अब फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं। आनंद वर्धन के दादा चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें और पहली ही फिल्म के लिए उन्हें नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। आनंद वर्धन के दादा मशहूर सिंगर थे और तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 3 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं।

यहां देखिए तस्वीरें-

आनंद वर्धन, सूर्यवंशम, sooryavansham kid ananda vardhan
आनंद वर्धन
आनंद वर्धन, सूर्यवंशम, sooryavansham, ananda vardhan
आनंद वर्धन

‘सूर्यवंशम’ फिल्म के बारे में

साल 1999 में रिलीज हुआ ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था और ठाकुर भानु प्रताप सिंह के अलावा बेटे हीरा ठाकुर का रोल भी निभाया था। इस फिल्म में सौंदर्या ने राधा सिंह का रोल निभाया था। एक फ्लाइट एक्सीडेंट में एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत हो गई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर, रचना बनर्जी, मुकेश ऋषि और कादर खान जैसे सितारे भी नजर आए थे।