बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बड़ी राहत मिली है। उन्हें 10 साल के बाद इस केस में बरी कर दिया गया है। साथ ही जिया को सुसाइडल टेंडेंसी बताया गया है। कोर्ट से राहत मिलने के बाद एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है और इसी बीच वो भगवान का धन्यवाद देने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। लेकिन इस बीच जब वो मंदिर के बाहर निकले तो अपने संस्कारों की वजह से ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। लोग उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं।

जिया खान सुसाइड केस में 28 अप्रैल को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का फैसला आया और सूरज पंचोली बीती शाम यानी कि 29 अप्रैल को सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने अपने उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही केस में बरी होने के लिए भगवान का धन्यवाद किया। उनका मंदिर जाते और बाहर आते समय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। वो भी अपने संस्कारों की वजह से। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि एक्टर जब मंदिर से दर्शन करके बाहर आते हैं तो कैमरे में पोज देते समय जूते को उठाकर साइड में रख देते हैं और फिर बिना हाथ धोए उसी से हाथ में ली भगवान की तस्वीर को छू देते हैं, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ता है। अभी एक मामला खत्म नहीं हुआ कि लोगों के निशाने पर आ गए।

अब अगर सूरज पंचोली के सामने आए वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो इस पर लोग उन्हें लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘जूते छूकरके फिर भगवान की फोटो टच किया। क्यों जाते हैं ऐसे लोग मंदिर जब कुछ पता ना हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘एक फ्लॉप फिल्म से वीआईपी स्टेटस मिल जाता है हद है यार।’ तीसरे ने लिखा, ‘आप हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हो। पहले तुमने अपने जूतों को छुए फिर आपने भगवान को छुआ। ये शो ऑफ करना बंद करो।’ चौथे ने लिखा, ‘जुते के हाथ ही भगवान की फोटो को लगाए , यही मंदिर में चढ़ाएगा, यह लोग बस दिखावा ही हर चीज में करते हैं।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बस इंतजार करो। कर्म तुम्हें एक दिन मारेगा। ऐसी भक्ति मत दिखा।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और खूब क्लास लगा रहे हैं। हालांकि, इस पर एक्टर का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

10 साल से कोर्ट में था केस

3 जून, 2013 को जिया खान ने सुसाइड कर लिया था। उन्होंने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी। इसमें उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को दोषी ठहराया जा रहा था। एक्ट्रेस की मां राबिया ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही कहा था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। खैर, अब इस केस पर कोर्ट का फैसला आ चुका है और जिया को सुसाइडल टेंडेंसी बताया गया है।