एंड टीवी के पॉपुलर टीवी शो में जल्द सेलिब्रेशन का माहौल आने वाला है। कई ट्विस्ट और टर्न के बाद अब शो मेकर्स ने सीरियल में लोहड़ी मनाने का सोचा है। इसके चलते आपको टीवी स्क्रीन पर लोहड़ी का पूरा धमाल देखने को मिलने वाला है। इस टीवी शो में अंबा की भूमिका निभा रहीं आरती सिंह ने बताया कि इसमें जय नाम के नए किरदार की एंट्री होगी, जो एक्टर आशीष कपूर निभा रहे हैं, उन्होंने इस सीक्वेंस को ज्यादा मजेदार बनाया है।
आरती ने कहा, “फिलहाल जो शो ट्रैक चल रहा है वह काफी नाटकीय है और हम इसमें लोहड़ी का त्योहार खुशी के साथ मनाएंगे। जय की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आएगा। मुझे यकीन है कि दर्शकों को शो को आने वाला ट्रैक बेहद पसंद आएगा।