बालीवुड अभिनेता सोनू सूद के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘2 इन 1’ सात अक्तूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। सोनू ने यह जानकारी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। उन्होंने ट्वीट किया,  अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म की रिलीज को पूरी तरह तैयार…. ‘2 इन 1’ सात अक्तूबर को रिलीज होगी….आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।

फिल्म में 43 वर्षीय सोनू के साथ तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सोनू की फिल्म निर्माण कंपनी ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन’ उनके पिता के नाम पर है, जिनका इस साल फरवरी में निधन हो गया था। फिल्म का पोस्टर चीन के एक्शन हीरो जैकी चैन ने जारी किया था, वह सोनू की आने वाली फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में उनके सह-कलाकार हैं।