सोनू सूद ने कोविड महामारी के समय जिस तरीके से प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की सहायता की है, वो लोगों के लिए एक मसीहा बनकर उभरे हैं। भलाई का ये काम वो अचानक से नहीं करने बल्कि वो हमेशा से ही दूसरों की मदद को तैयार रहते हैं – ऐसा कहना है बॉलीवुड एक्टर अमित साध का। अमित ने यह खुलासा किया है कि सोनू सूद ने ही उन्हें पहला ब्रेक दिया था। उनका कहना है उनके अंदर की अच्छाई एकदम अचानक से सक्रिय नहीं हुई है बल्कि वो कई सालों से ऐसा करते आए हैं।

अमित साध ने सोनू सूद का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यह बात बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि मुझे मेरा पहला ब्रेक सोनू सूद के माध्यम से मिला था। उनकी वजह से ही आज मैं यहां हूं। आज वो जो भलाई का काम कर रहे हैं, जिसके बारे में लोग बातें कर रहे हैं, वो कोई ऐसी चीज नहीं है जो अभी – अभी उनके अंदर आई हो। मुझे लगता है कि वो कई सालों से ऐसा कर रहे हैं।’

अमित साध के इस ट्वीट कर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘भाई आप राज करने के लिए पैदा हुए हैं। आपने अपनी किस्मत खुद लिखी है। मैं आपकी शानदार यात्रा में बस एक सहायक बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मेरे भाई, मुझे आप पर गर्व है। आप यूहीं और सफलता पाते रहिए।’

 

अमित साध ने सोनू सूद का शुक्रिया करते हुए लिखा, ‘सोनू भाई आपके शब्दों के लिए शुक्रिया, मेरे लिए ये बहुत मायने रखते हैं। मैं आपको गर्व महसूस कराने के लिए और मेहनत करूंगा। सही दिशा और प्रेरणा देने के लिए आपका शुक्रिया। उम्मीद है हम जल्द ही मिलेंगे। ढेर सारा प्यार।’

 

आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद पर लिखी गई किताब, ‘I Am No Massiah’ (मैं मसीहा नहीं हूं), प्रकाशित हुई है। सोनू सूद ने 26 दिसंबर को अपने किताब के रिलीज़ होने की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनकी किताब कैसे ऑर्डर की जा सकती है। अमित साध ने यही वीडियो शेयर करते हुए अपना ट्वीट किया था।

अमित साध के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी जगत से अपनी शुरुआत की थी। 2012 में उन्होंने फिल्म, ‘मैक्सिमम’ से सोनू सूद के साथ काम किया। इसके बाद उन्हें फिल्में मिलती गई और वो आगे बढ़ते गए। 2020 की शानदार फिल्म, ‘शकुंतला देवी’ में उन्होंने विद्या बालन के साथ काम किया था। अमित ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब लोकप्रिय हैं। उनकी वेब सीरीज, ‘अवरोध’ को खूब सराहा जा रहा है।