सोनू सूद और प्रभु देवा की फिल्म तूतक तूतक तूतिया का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में प्रभु देवा के हाई एनर्जी डांस मूव्स हैं। साथ ही सोनू सूद का एक नया अवतार सामने आया है। फिल्म का टीजर गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ। तूतक तूतक तूतिया सोनू सूद के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इसका टीजर ऑनलाइन रिलीज किया गया। दूसरी फिल्मों से अलग फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करने से पहले इसका टीजर रिलीज किया है।
टीजर रिलीज के मौके पर वासु भगनानी ने कहा, इस कैंपेन की शुरुआत करने की तारीख इससे बेहतर हो ही नहीं सकती थी। इस फिल्म की एनर्जी को एक पोस्टर के जरिए पेश करना हमारे लिए मुश्किल था। इसलिए हमने टीजर पहले रिलीज किया। यह पहला मौका नहीं है जब सोनू और प्रभु देवा साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों एक्टर्स इससे पहले साउथ की फिल्म देवी में साथ नजर आ चुके हैं। इसके प्रमोशन के लिए दोनों स्टार प्लस के शो डांस प्लस पर भी गए थे। वहां दोनों एक्टर्स ने कुछ कमाल के डांस मूव्स दिखाए थे। सबसे शानदार पल वह था जब प्रभुदेवा ने अपने पिता मुगुर सुंदर के साथ स्टेज पर डांस किया। बता दें कि सुंदर ने साउथ की कई फिल्मों की कोरियोग्राफी की है।।
फिल्म तूतक तूतक तूतिया में सोनू के साथ तमन्ना भाटिया भी हैं। टीजर में सोनू ने एक शर्टलेस सीन दिया है। जिसमें उनके सिक्स पैक ऐब्स उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Read Also:नामकरण के लीड एक्टर्स ने एक टेक में ओके किया इंटिमेट सीन, 12 सितंबर से स्टारप्लस पर आएगा ये शो
Read Also:फिल्म ‘सात उचक्के’ का पहला पोस्टर रिलीज, देसी लुक में नजर आए सभी सितारे
Watch: Prabhu Deva, Sonu Sood, Tamannaah Bhatia… by Jansatta

