दिव्या दत्ता एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और अपने काम और अभिनय की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सोनू निगम के साथ अपने अनुभवों को साझा कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार सिंगर ने उनका सपोर्ट किया था जब ऑडियंस से उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा था।
दिव्या दत्ता ने कहा, “सोनू के साथ मैं गई थी उनका शो करने यूएस में। आगे 5 रो में लड़के बैठे थे, उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। हूटिंग से बहुत मुझे खौफ था। मैं रोने लग गई और वापस आ गई।”लेकिन इसके बाद सोनू निगम ने जो किया, वह वाकई में सराहनीय था। दिव्या दत्ता ने बताया, “किसी ने सोनू को बताया कि दिव्या तो रो रही है। सोनू बहुत गुस्सा हुए, वो वापस आए और उन्होंने ऑडियंस से कहा, ‘हम आपके देश से आए हैं, आपको एंटरटेन करने आए हैं, जितनी गर्मी आपको लग रही है उतनी हमें भी लग रही है। हम तो आपको अच्छी मेमरीज देकर जा रहे हैं आप हमें क्या मेमरीज देकर जा रहे हैं। आपने एक लड़की जो नई आई है जो आपको एंटरटेन करने की कोशिश कर रही है आपने उसे इस तरह का बिहैवियर दिया।'”
इसके बाद सोनू निगम ने ऑडियंस से कहा कि वह तब तक परफॉर्म नहीं करेंगे जब तक कि वे दिव्या दत्ता को चीयरअप नहीं करेंगे। दिव्या दत्ता ने बताया, “पूरे हॉल ने फिर खड़े होकर तालियां मारी।”
सोनू निगम इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 में अपने गाये गाने ‘मेरे ढोलना’ को लेकर चर्चा में हैं। सोनू निगम ने ये गाना कार्तिक आर्यन के लिए गाया है, और गाना फिल्म के क्लाइमेक्स के वक्त आता है। जिस तरह सोनू निगम ने कार्तिक के किरदार का दर्द अपनी आवाज से बयां किया है वो वाकई काबिले तारीफ है।
य
आपको बता दें, मेरे ढोलना के 4 वर्जन रिलीज हो चुके हैं। पहले श्रेया घोषाल ने विद्या बालन के लिए फिल्म भूल भुलैया में गाया था। दूसरा वर्जन अरिजीत सिंह ने कार्तिक आर्यन के लिए गाया था जो फिल्म भूल भुलैया 2 में था। वहीं तीसरा वर्जन श्रेया घोषाल ने विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के लिए फिल्म भूल भुलैया 3 में गाया। वहीं चौथा वर्जन सोनू निगम की आवाज में भूल भुलैया 3 के लिए ही रिलीज हुआ, जो कार्तिक आर्यन के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने को ‘मेरे ढोलना 3.0 सोनू निगम वर्जन’ नाम दिया गया है।