पुलिस ने मंगलवार को बताया कि निगम के खिलाफ पहले ही दो लिखित शिकायतें आ चुकी हैं- एक समतानगर से और अन्य सकीनाका से। इनमें पुलिस से एक वर्ग के लोगों की कथित धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

डीसीपी (डिटेक्शन-आई) एम. दहिकर ने बताया कि कुछ दिन पहले राधे मां के संबंध में निगम के ट्वीट को लेकर पुलिस को एक अन्य अर्जी मिली है। कल आजाद मैदान पुलिस थाना में निगम के खिलाफ वकील अटल दुबे ने एक अर्जी दाखिल की।

गौरतलब है गायक सोनू निगम ने राधे मां की तुलना मां काली से तुलना कर कहा कि काली मां तो राधे मां से भी कम कपड़ों में दिखाई देती हैं, तब कुछ नहीं कहता। इस ट्विट के बाद से सोनू विवादों के घेरे में आ आ गए हैं।

हालांकि अभी तक सोनू पर किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इतना नहीं नहीं सोनू ने राधे मां के पक्ष में उन लोगों का भी विरोध किया जो राधे मां के छोटे कपड़े पहनने की अवहेलना करते हैं।

सोनू न अपने ट्विट में लिखा कि पुरुष औऱ महिलाओं के लिए समान कानून है। उन्होंने लिखा कि जहां एक ओर पुरुष साधू बिना कपड़ों के नंगे डांस करते हैं तो फिर राधे मां छोटे कपड़ों का विरोध करना लैंगिक समानता के खिलाफ बोलना है।