बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरकने वाली और बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में विवादों से घिरी राधे मां को लेकर गायिकी के ‘बादशाह’ सोनू निगम ने एक विवादित ट्वीट कर दिया जिससे वह सुर्खियों में छा गए हैं।
दरअसल सोनू निगम ने अपने ट्वीट में राधे मां को लेकर लगाए गए आरोपों पर चर्चा की है।
अपने ट्वीट में सोनू निगम ने कहा है कि कम कपड़ों की वजह से राधे मां को कोर्ट में घसीटा जाना गलत बात है। ट्वीट में लिखा कि काली मां को राधे मां से कम कपड़ों मे दर्शाया गया ।
Just my 2 pence. Kaali Maa is depicted in lesser clothes than Radhey Maa. Interesting that this country wants to sue a woman for her clothes
— Sonu Nigam (@sonunigam) August 16, 2015
उन्होंने यह भी कहा है कि जब पुरूष साधु नग्न घूम सकते हैं, अजीब डांस कर सकते हैं रेप का दोषी होने के बाद वे जेल जा सकते हैं तो फिर लैंगिक समानता यहां क्यों नहीं दी जाती।
Men Saadhus can walk naked. Dance embarrassingly, but it takes a rape charge to put them behind bars. So much for Gender equality? 🙂 — Sonu Nigam (@sonunigam) August 16, 2015
सोनू ने इसके साथ यह सलाह भी दी है कि यदि केस दर्ज करना ही है तो उनपर करो, जो इन्हें भगवान बना देते हैं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम सही नहीं हैं।
Wanna sue, sue the followers… Sue YOURSELVES.. For making them God men and women. Setting different rules for men and women, not fair.
— Sonu Nigam (@sonunigam) August 16, 2015
आपको बता दें कि राधे मां का बयान चंद दिन पहले दर्ज किया गया था जबकि अन्य आरोपियों के बयान पिछले हफ्ते दर्ज किए गए थे। गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने राधे मां को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी ।
राधे मां को जमानत कुछ शर्तों के साथ दी गई है। जिसके तहत उन्हें कोर्ट में हर बुधवार हाजिरी लगानी होगी।