बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरकने वाली और बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में विवादों से घिरी राधे मां को लेकर गायिकी के ‘बादशाह’ सोनू निगम ने एक विवादित ट्वीट कर दिया जिससे वह सुर्खियों में छा गए हैं।

दरअसल सोनू निगम ने अपने ट्वीट में राधे मां को लेकर लगाए गए आरोपों पर चर्चा की है।

अपने ट्वीट में सोनू निगम ने कहा है कि कम कपड़ों की वजह से राधे मां को कोर्ट में घसीटा जाना गलत बात है। ट्वीट में लिखा कि काली मां को राधे मां से कम कपड़ों मे दर्शाया गया ।

उन्होंने यह भी कहा है कि जब पुरूष साधु नग्न घूम सकते हैं, अजीब डांस कर सकते हैं रेप का दोषी होने के बाद वे जेल जा सकते हैं तो फिर लैंगिक समानता यहां क्यों नहीं दी जाती।

सोनू ने इसके साथ यह सलाह भी दी है कि यदि केस दर्ज करना ही है तो उनपर करो, जो इन्हें भगवान बना देते हैं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम सही नहीं हैं।

आपको बता दें कि राधे मां का बयान चंद दिन पहले दर्ज किया गया था जबकि अन्य आरोपियों के बयान पिछले हफ्ते दर्ज किए गए थे। गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने राधे मां को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी ।

राधे मां को जमानत कुछ शर्तों के साथ दी गई है। जिसके तहत उन्हें कोर्ट में हर बुधवार हाजिरी लगानी होगी।