इंडस्ट्री के सुपर टैलेंटेड भाई बहन की तिकड़ी टूट चुकी है। हम बात कर रहे हैं कक्कड़ सिबलिंग्स की, जी हां! नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के रिश्ते में दरार आ चुकी हैं। सोनू ने अपने दोनों भाई बहन से रिश्ता तोड़ लिया है और इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है। कुछ घंटे पहले उन्होंने X पर इस बारे में बताया है कि अब वो नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हैं।

सोनू ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा ये फैसला गहरे इमोशनल पेन के बाद लिया गया है और मैं आज वाकई बहुत दुखी हूं।”

फैंस हुए हैरान

सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट से हर कोई हैरान है और उनसे ऐसा करने के पीछे का कारण पूछ रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि इन भाई-बहन के बीच दूरियां आ गई हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सोनू ने इतना बड़ा फैसला लिया है।

भाई बहन ने साथ किया संघर्ष

बता दें कि नेहा कक्कड़ और उनके भाई बहन ने बचपन में बहुत संघर्ष किया है। तीनों छोटी उम्र से ही जागरण में भजन गाया करते थे और आज भी इसके बारे में बताने में इमोशनल हो जाते हैं। नेहा और टोनी कक्कड़ ने कई मौकों पर कहा है कि वो आज जो भी हैं अपनी बड़ी बहन सोनू के कारण हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो अब इनके प्यार में दरार आ गई।

लंबे समय से नहीं दिखे साथ

अब जब सोनू ने ये घोषणा की है तो ये बात भी सामने आई है कि ये लोग लंबे समय से साथ नजर नहीं आ रहे हैं। सोनू कक्कड़ ने जून 2024 में अपनी बहन नेहा के साथ इंस्टाग्राम पर आखिरी तस्वीर शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “तुमको हमारी उम्र लग जाए। मेरी प्यारी गुड़िया नेहा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो दुनिया की सबसे अच्छी बहन है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मुझे मिलीं…भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें मेरी बाबू।”

बता दें कि पिछले साल नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत के अलग होने की खबर तेजी से फैल रही थी। दोनों को साथ में कम देखा जाने लगा था, हालांकि ये केवल एक अफवाह थी और नेहा ने इस पर चुप्पी तोड़ी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…