Tanvi Hegde In Anupamaa: छोटे पर्दे के फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में जल्द ही लोगों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। हाल ही में इसका एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें देखने को मिला कि अनु और अनुज की शादी से पहले एक बड़ा धमाका होगा और भयंकर आग लग जाएगी, जिसमें सभी बच्चे फंस जाएंगे। कुछ लोगों का मानना है कि इस एपिसोड के बाद शो में लीप देखने को मिल सकता है। वहीं, पिछले काफी दिनों से यह खबर भी आ रही है कि शो में 10 से 15 साल का लीप आएगा।
लीप के बाद शो के कई किरदार ‘अनुपमा’ को अलविदा कह देंगे, तो कुछ नए स्टार्स की इसमें एंट्री भी होगी। अब इसमें शामिल होने वाली एक एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, वह कोई और नहीं बल्कि ‘सोनपरी’ सीरियल में फ्रूटी का किरदार निभा चुकी तन्वी हेगड़े हैं।
तन्वी बनेंगी किंजल की बेटी?
दरअसल, इंडिया फोरम में छपी रिपोर्ट के अनुसार, तन्वी हेगड़े राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ की नई लीड हो सकती हैं। लीप के बाद तन्वी शो में किंजल की बेटी परी का किरदार निभाएंगी। बताया जा रहा है कि लीप के बाद शो की कहानी भी उन्हीं पर फोकस होगी। हालांकि, लीप को लेकर मेकर्स ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है, लेकिन मदालसा ने बता दिया था कि शो में लीप आने वाला है और उसके बाद ‘अनुपमा’ की कहानी बदल जाएगी।
‘वनराज’ और ‘काव्या’ की भी होगी एंट्री?
कुछ दिनों पहले शो में ‘वनराज’ का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे और काव्या का किरदार निभा रहीं मदालसा शर्मा ने ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि क्या उन्हें लीप के बाद फिर से शो में दूसरे वनराज और काव्या दिखाई देने वाले हैं या नहीं।
क्या चल रहा है शो का ट्रैक
फिलहाल अनुपमा में देखने को मिल रहा है कि आशा भवन के सभी लोग अनुज और अनु की शादी को लेकर काफी खुश हैं। वहीं, तोशु सभी से छुपकर आशा भवन को बेचने का प्लान करता है। हालांकि, वह इसमें कामयाब होगा या नहीं ये देखना होगा। इसके अलावा किंजल और तोशु के रिश्ते में भी दूरियां बढ़ती ही जा रही है। इधर डिम्पी अनु की बेटी आध्या से नफरत करती है। उसे लगता है कि वह अंश को अपनी मां से दूर कर रही है।