प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गीतकार जावेद अख्तर के बाद अब गीतकार समीर ने इस फिल्म से अपना किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। समीर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र फिल्म में देखकर। मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है।
इससे पहले फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म के पोस्टर में अपना नाम शामिल किए जाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद ने ट्वीट कर कहा था कि मैं फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है।
दरअसल फिल्म का पोस्टर जब जारी हुआ तो इसमें जावेद अख्तर का नाम शामिल किया गया था। मालूम हो ओमंग कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें निर्देशक, निर्माता, संगीतकार से लेकर पूरी स्टारकास्ट का नाम दिया गया है।
फिल्म के पोस्टर पर जावेद अख्तर, समीर के अलावा प्रसून जोशी का भी नाम है। पोस्टर में पहला नाम जावेद अख्तर का ही है। जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था।
https://youtu.be/X6sjQG6lp8s
इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में विवेक ओबरॉय के अलावा, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायण, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता, जरीना वहाब व अंजन श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी।
इससे पहले फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। जहां कुछ लोग इसकी प्रशंसा कर रहे वहीं कुछ इसे लोकसभा चुनाव से पहले का प्रोपोगेंडा बता रहे हैं। वहीं फिल्म के निर्माता संदीप सिंह का कहना है कि हमने अपना काम कर दिया है। फिल्म के बारे में फैसला अब लोगों को करना है। हमारी टीम ने दर्शकों को ईमानदारी से सच्ची कहानी दिखाने की कोशिश की है।