Sonchiriya Box Office Collection Day 2: सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘सोनचिड़िया’ क्रिटिक्स द्वारा खूब सराही गई। ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल हो रही है। हालांकि इस फिल्म को देखने ज्याद लोगों की संख्या नहीं जा रही है। बावजूद इसके फिल्म और फिल्म में कलाकारों की तारीफें हो रही हैं। जो लोग इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं वह इस फिल्म की बनावट से लेकर कहानी और कलाकारों की सराहना कर रहे हैं।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई हो गई है- 2.70 करोड़ रुपए। फिल्म सोनचिड़िया को लेकर पहले ही अंदाजे लगा लिए गए थे कि ओपनिंग डे पर फिल्म 1.30 करोड़ रुपए कमा सकती है। हालांकि फिल्म की फिर भी कमाई कम ही हुई।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। तरण कहते हैं- ‘सोनचिड़िया ने लो नंबर्स के साथ कमाई की। फिल्म 720 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद भी लिमिटिड ही कमा पाई। वजह थी ऑडियंस की कमी। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म अच्छा कमा सकती है।’  फिल्म सोनचिड़िया देशभर में 720 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। ओवरसीस फिल्म को 220 स्क्रीन्स पर जगह मिली है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 940 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।

तरण ने पहले भी अपने ट्वीट में कहा था – ‘इस फिल्म को देखने के लिए वह आंख चाहिए। इसे बहुत ध्यान से ऑब्जर्ब करने की जरूरत है। फिल्म में वायोलेंस है, जो कि डिस्टर्बिंग है और शॉकिंग भी है। फिल्म में खतरनाक मोड़ भी है। सभी कलाकारों ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)