टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoira) ने हाल ही में बॉयफ्रेंड विकास परासर के साथ शादी की है। ऐसे में इस साल उनकी पहली होली रही है। उन्होंने पति के साथ पहली होली मनाई है। इस सेलिब्रेशन की फोटोज को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके सामने आने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐसी बीवी वो भी डिजर्व करते हैं। इसी तरह से लोगों के इस पर खूब रिएक्शन सामने आए हैं।

सोनारिका भदोरिया ने इंस्टाग्राम पर पति विकास के साथ होली सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर किया है। उन्होंने इसे साझा करने के साथ ही लिखा, ‘पहली होली।’ इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस मांग में सिंदूर लगाए साड़ी में सजे-धजे नजर आ रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस पति के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में पति-पत्नी के बीच कमाल का बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही इनकी एक तस्वीर ने लोगों को ध्यान खींच लिया है, जिसमें एक्ट्रेस पति के पैरों में गुलाल लगाकर उन्हें होली विश कर रही हैं। इस फोटो को देखकर लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

अगर सोनारिका की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘लगता है भाई ने 16 सोमवार का व्रत किया है, जो बहुत ब्यूटीफुल वाइफ मिली है।’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई आपने कौन सी नदी में नारियल फेंका था, जो ये मिल गईं।’ तीसरे ने लिखा, ‘संस्कार अच्छे हैं।’ चौथे ने लिखा, ‘इसे कहते हैं अपने रिवाज में संस्कार।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

बहरहाल, इसके अलावा सोनारिका के लुक की बात की जाए तो उन्होंने ऑफ व्हाइट सूट में बेहद ही खूबसूरत लगद रही हैं। विकास ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। दोनों इस दौरान साथ में जंच रहे थे। आपको बता दें कि सोनारिका भदोरिया को ‘देवों के देव महादेव’ टीवी सीरियल के अलावा साउथ सिनेमा में काम करने के लिए भी जाना जाता है।