बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपने फोटोशूट के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह बेहद अलग है। सोनम कपूर से माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक गणित का सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने ऑफिशियल ट्वि़टर अकाउंट से जवाब दिया। सोनम का जवाब गलत होने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, फिल्मफेयर मैगजीन के एडिटर जितेश पिल्लई ने एक गणित का सवाल करते हुए ट्विटर अकाउंट से एक फोटो साझा की। फोटो में ट्रायंगल की पजल थी, जिसमें लिखा था बताइए कितने ट्रायंगल हैं? सोनम कपूर ने सवाल का जवाब देते हुए लिखा-सात। सोनम का गलत जवाब देखकर यूजर्स ने बेहद मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा-अगर आपको इससे भी ज्यादा दिख जाते तो आप राजघाट पर व्रत रख रही होतीं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा-अगर आपको 11 दिख जाते तो आप किसी संस्थान में प्रोफेसर होती। आपने एक दम सही प्रोफेशन चुना है। वहीं,एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि है कोई मैडम के टक्कर में।
Say? pic.twitter.com/lrhXrWw5EP
— J (@jiteshpillaai) April 9, 2018
7 https://t.co/QV8isDJQQp
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 9, 2018
Hahahahaha as soon as I tweeted it I knew I was wrong and still don’t know the answer lol
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 9, 2018
Terrible at math
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 9, 2018
हालांकि, बाद में सोनम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि गणित मेरा हाथ थोड़ा तंग है। इसके बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा – फिर मुझे समझ नहीं आता कि क्यों मिलियन लोग इन्हें फॉलो करते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- सोनम कपूर को गणित की क्लास में जाना चाहिए। सोनम कपूर इन दिनों अपनी अकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
