सोनम कपूर इंडस्ट्री की फैशनीस्टा और फैशन डीवा के नाम से जानी जाती हैं। सोनम आए दिन अपनी कई तस्वीरें और फोटोशूट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सोनम की बहन रेहा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सोनम ने साड़ी ड्रैप स्टाइल में डेनिम की फ्रिल ड्रेस (साडी़) पहना हुआ है। इस ड्रेस को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन बहुत ही अजीबोगरीब रहा। कोई सोनम को इस ड्रेस में देख कर उन्हें फैशन डिजास्टर कहता नजर आया तो किसी ने इसे सोनम का बकवास फैशन बताया। इसके चलते सोनम कपूर ट्रोल होने लगीं।

सोनम की बहन रेहा ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा- ‘इस डेनिम साड़ी से प्यार हो गया है। ड्रैप्ड इन डेनिम।’ वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन कुछ इस प्रकार के थे- एक यूजर कहता – सोनम आपसे बहुत प्यार है लेकिन यह आप पर सूट नहीं कर रहा। आप पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। टैरेबल साड़ी। एक यूजर लिखता- ये क्या ड्रेस है भाई, और कहां से स्टाइलिश लग रहा है। एक यूजर ने लिखा ये फैशन डिजास्टर है।

सोनम कपूर के लिए एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कोई बता, यह रेहाना नहीं है।’ बता दें, हाल ही में सोनम की शादी हुई। अपनी शादी को लेकर सोनम खासा चर्चाओं में बनी रहीं। वहीं सोनम ने अपनी कलाई में मंगलसूत्र बांधा था। इस दौरान एक्ट्रेस मंगलसूत्र को नए तरह से इस्तेमाल करने को लेकर फैशनीस्टा कही जाने लगी थीं।

@sonamkapoor for @vdwthefilm promo in

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

https://www.jansatta.com/entertainment/