सोनम कपूर इस समय न्यूयॉर्क में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मना रही हैं। ऐसा लगता है कि दोनों वहां काफी अच्छा समय साथ में बिता रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर आनंद के साथ एक सेल्फी शेयर की है। जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- तुम मुझसे बात कर रहे हो? हाल ही में सोनम ने आनंद आहूजा के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की थी। सोनम ने कहा था- मैं नहीं चाहती कि इसके बारे में लिखा जाए। यह मेरे नियंत्रण में होना चाहिए। इसके अलावा मेरी जिंदगी में सबकुछ मेरे नियंत्रण से बाहर है। लोग सोशल मीडिया पर हमेशा मेरे बारे में बातें करते रहते हैं।
नीरजा स्टार ने आगे कहा था- जिस तरह मैं दिखती हूं, खड़ी होती हूं, खाती हूं, एक्ट करती हूं और बोलती हूं उसे लेकर मुझे जज करते रहते हैं। मैं अपनी जिंदगी में आए दूसरे लोगों को प्रोटेक्ट करना चाहती हूं क्योंकि उस शख्स को उन चीजों की आदत नहीं है जो मुझे है। आखिर क्यों उसे इन सब से गुजरना पड़े? यह सही नहीं है। यह निजी है औप मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती। मैं उसे छुपाउंगी नहीं लेकिन मैं इसके बारे में बात भी नहीं करुंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम इस समय संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं। जिसमें रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, दिया मिर्जा, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और करिश्मा तन्ना नजर आएंगी। इस फिल्म को राजकुमाप हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं विधु विनोद चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
संजय दत्त की बायोपिक के बाद सोनम करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ वीरे दी वेडिंग की शूटिंग करेंगी इस फिल्म को उनकी बहन रिया कपूर प्रोड्यूस जबकि शशांक घोष डायरेक्ट करेंगे। हाल ही में इस फिल्म में करीना के साथ रोमांस करने वाले एक्टर का खुलासा किया गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म में लीड हीरो का किरदार मशहूर कलाकार सुमित व्यास निभाएंगे।
टीवीएफ की मशहूर वेबसीरीज परमानेंट रूममेट्स और ट्रिपलिंग से चर्चित हुए सुमित ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा था- मेरे परिवार में अब मुझे और ज्यादा महत्व दिया जाएगा क्योंकि वे सभी करीना के बहुत बड़े फैन्स हैं। इस सारे एक्साइटमेंट को समेट कर रख पाना जरा मुश्किल है।