नीरजा भनोट के जन्मदिन पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने उनके ‘अदम्य साहस ’’को याद किया। उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म में सोनम कपूर दिवंगत विमान परिचारिका नीरजा की भूमिका अदा कर रही हैं।
नीरजा भनोट एक वरिष्ठ विमान परिचारिका थी जिन्होंने 1986 में कराची में विमान को अगवा कर लिये जाने के दौरान पैन एम एयरलाइंस के विमान में 360 लोगों की जान बचायी थी।
फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली सोनम (30) ने ट्वीट किया है कि अदम्य साहस को सलाम । साहस के लिए प्रेरित करती नीरजा भनोट को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
‘नीरजा’ फिल्म का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं।