ईशा चोपड़ा मनोरंजन जगत का चर्चित नाम हैं। वह सोनम कपूर के साथ फिल्म नीरजा से पॉपुलर हुई थीं। हाल ही में उन्हें अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हेवन में देखा गया था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक 70 साल के बुजुर्ग ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। सोशल मीडिया में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर ईशा ने आपबीती सुनाई है।

ईशा ने लिखा – लगभग 10 दिन पहले एक पब्लिक प्लेस पर एक अनजान आदमी ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। उसने मुझे दबोच लिया। वह अच्छे कपड़े पहने हुए था। पढ़ा-लिखा लग रहा था और उसकी उम्र 70 साल के करीब थी।’

ईशा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह बुजुर्ग मेरे पास आया और अपना परिचय दिया। उसने मेरे हाथ मिलाने को यह समझ लिया कि उसे मुझे अपनी ओर खींचना का निमंत्रण मिल गया है। जहां मन किया अपने हाथों से छूने लगा। मैं इस वजह से कई दिनों तक शॉक में रही।

ईशा ने लिखा कि ये सबकुछ इतनी जल्दी-जल्दी हुआ कि मुझे कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। मेरा शरीर सुन्न पड़ गया था। मैं कुछ भी कर पाने में असमर्थ महसूस कर रही थीं।

ईशा के सोशल मीडिया पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि आपको उसी समय उस शख्स को जोरदार तमाचे से जवाब देना चाहिए। कुछ ने लिखा कि उसे खींचकर थाने में ले जाना चाहिए। कुछ फैंस सलाह दे रहे हैं कि अगर उस जगह पर कोई सीसीटीवी फुटेज हो तो उस सनकी की तस्वीर निकालकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए।

7 साल की उम्र में भी ईशा चोपड़ा सेक्सुअल अब्यूज का सामना कर चुकी हैं। इस बात को भी ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि उस आदमी का चेहरा उन्हें आज तक भी याद है।