बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। सोनम और आनंद की दोस्ती की चर्चा बॉलीवुड में भी होती रहती है। आनंद आहूजा कपूर खानदान में होने वाले फंक्शन में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, सोनम और आनंद ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साध रखी है। इसी दौरान सोनम और आनंद की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों जिम में एक साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी सोनम और आनंद के फैन्स सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ समय पहले भी दोनों को कॉफी डेट पर मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।
तस्वीर में आनंद आहूजा सिर के बल खड़े हुए हैं तो वहीं सोनम कपूर तस्वीर लेती नजर आ रही हैं। फोटो को देखकर पता लगता है कि दोनों जिम में एक साथ समय बिता रहे हैं। सोनम कपूर व्हाइट कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं तो आनंद ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी सोनम और आनंद की कॉफी डेट के वीडियो में सोनम अपनी फेवरेट कॉफी की चुस्की लेने के साथ ही फन करते हुए भी नजर आई थीं। सोनम और आनंद के इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। पिछले कुछ सालों से ये अफवाह है कि सोनम और आनंद डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से नहीं स्वीकारा है।
फिल्म ‘खूबसूरत’ के बाद सोनम कपूर ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सोनम कपूर के अलावा करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगी। फिल्म 1 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनम कपूर ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनम कपूर ‘दिल्ली-6’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘मौसम’, ‘खूबसूरत’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘नीरजा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
IG Stories @sonamakapoor @anandahuja pic.twitter.com/j9IF0mfsTy
— Sonam A Kapoor FC™ (@SonamK_FanClub) March 12, 2018
IG Stories @sonamakapoor @anandahuja goofballs pic.twitter.com/mGnbOySqXW
— Sonam A Kapoor FC™ (@SonamK_FanClub) March 12, 2018
