सोनम कपूर के बिग डे पर सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोनम ने अपनी शादी में रानी कलर का लहंगा पहना हुआ है। सोनम की शादी में उनके खास रिलेटिव्स से लेकर बॉलीवुड के फ्रेंड्स तक सभी शामिल हैं। आनंद आहूजा ने भी गोल्डन व्हाइटिश शेरवानी पहनी हुई वहीं उन्होंने अपने गले में रानी कलर की मोतियों की माला भी पहनी हुई है जो कि सोनम के लहंगे से मैच कर रही है।

दूल्हा-दूल्हन दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आनंद आहूजा सोनम के लिए बारात लेकर वेन्यू पर पहुंचे वहीं शादी के वेन्यू पर सोनम की भी धमाकेदार एंट्री हुई। दरअसल, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से सोनम की शादी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सोनम वेन्यू के मेन डोर से अंदर एंटर करती दिख रही हैं। सोनम की तस्वीर पर करिश्मा ने लिखा है ‘स्टनिंग ब्राइड’। तस्वीर में सोनम बेहद खुश नजर आ रही हैं। सोनम के चेहरे पर लंबी सी स्माइल है।

सोनम कपूर की शादी से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम की एंट्री दिखाई दे रही है। सोनम अपना लहंगा पकड़े हुए नंगे पांव सामने खड़े आनंद के पास जा रही हैं। सोनम के सिर के ऊपर लाल रंग की चादर है, ये चादर उनके भाई हर्षवर्धन कपूर और दूसरी तरफ से अर्जुन ने पकड़ी हुई है। वहीं सोनम के पीछे उनके बाकी दोस्त और रिश्तेदार चल रहे हैं। देखें सोनम की ये वीडियो और तस्वीर जिसमें वह धीरे-धीरे आनंद आहूजा की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही हैं।