गुज़रे जमाने की अदाकारा रही सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में अपने एक पोस्ट से लोगों को हैरत में डाल दिया था। इरफान खान के बाद सोनाली भी कैंसर से जूझ रही हैं। जहां इरफान अपने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए लंदन में हैं वहीं सोनाली अपने कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं। वे अपनी कैंसर ट्रीटमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस और अपने चाहने वालों के लिए शेयर कर रही है।  उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट के समय होने वाले हेयरकट को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

सोनाली ने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एक इमोश्नल पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में कैंसर से जुड़ी चुनौतियों और पॉज़िटिव एटीट्यूड की महत्वता के बारे में बात करती हुई दिखी।  सोनाली बेंद्रे ने लिखा अगर मैं अपनी पसंदीदा लेखिका इसाबेल अलांदे के शब्दों में कहूं तो हमें पता नहीं होता कि हम कितने मजबूत होते जब तक हमें उस अंदरूनी ताकत को बाहर लाने का मौका नहीं मिलता। त्रासदी, युद्ध या ज़रूरत पड़ने पर लोग कुछ शानदार चीज़ों को अंजाम देते हैं। इंसान के संघर्ष करने की क्षमता अद्भुत होती है।

पिछले कुछ दिनों में मुझे लोगों का जो अपार प्यार मिला है, उससे मैं काफी कृतज्ञ हूं। मैं उन लोगों की खासतौर पर शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने अपने कैंसर की संघर्ष की दास्तां को मुझसे शेयर किया है। आप सबकी इन कहानियों ने मुझे इससे लड़ने के लिए ताकत और हिम्मत दी है। सबसे ज़रूरी बात ये है कि मैं अब जान चुकी हूं कि मैं इस लड़ाई में अकेली नहीं हूं। हर दिन विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से सामना हो रहा है और मैं अब हर दिन एक रणनीति के साथ आगे बढ़ रही हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि मैं चीज़ों को लेकर निरंतर एक सकारात्मक दृष्टिकोण रख सकूं। कैंसर के साथ जूझती इस यात्रा को शेयर करना भी इस प्रोसेस का एक हिस्सा है। मैं उम्मीद करती हूं कि ये आप सब को याद दिलाता रहेगा कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और कहीं न कहीं कोई न कोई तो ऐसा है जो ये समझ सकता है कि आप किस दौर से गुज़र रहे हैं।