‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में इंडियाज बेस्ट डांसर के जजों के साथ हंसी का दंगल होगा। जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर और होस्ट जय भानुशाली कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया जिसमें सोनाली और अर्चना पूरन सिंह के बीच मजेदार बातचीत वायरल हो रही है। कपिल मेहमानों का स्वागत करते हुए सोनाली से कहते हैं कि वह उनके शो में पहली बार आई हैं तो क्या लेंगी चाय? कॉफी या अर्चना जी की कुर्सी? इस पर सोनाली मुस्कुराते हुए कहती हैं, “मैं वास्तव में अर्चनाजी की कुर्सी कहना चाहती हूं।” इस पर अर्चना ने कहा, “अरे तुम लोग अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो?

यहां देखिए द कपिल शर्मा शो का मजेदार प्रोमो

गीता कपूर के लुक पर कपिल शर्मा ने लिए मजे

इसके बाद कपिल गीता कपूर को निशाने पर लेते हैं और शूट के लिए उनके फॉर्मल लुक पर सवाल उठाते हैं। कपिल कहते हैं कि वो पैंटसूट में एक कोरियोग्राफर नहीं बल्कि प्राइवेट बैंक की सीईओ लग रही हैं, इस पर गीता मजे लेते हुए कहती हैं, “जिस दिन से मुझे आपके अकाउंट के बारे में पता चला है, मैंने केवल इस बैंक को संभालने का फैसला किया।”

जय भानुशाली को चाहिए स्पेस स्क्रीन

प्रोमो में आगे जय भानुशाली कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती के जोक पर जोर-जोर से हंसते नजर आ रहे हैं। पूछने पर जय कहते हैं, “कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि आप शो में जितना अधिक हंसते हैं, उतनी ही अधिक फुटेज आपको मिलती है।”

इंडियाज बेस्ट डांसर जल्द ही सोनी टीवी पर इंडियन आइडल की जगह लेगा। द कपिल शर्मा का ये एपिसोड आप इस वीकेंड देख सकते हैं।