न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवाने गई हुई सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिनके माध्यम से वह अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। कैंसर का इलाज करवा रही सोनाली बेंद्रे लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं। इलाज के दौरान सोनाली ने अपने सारे बाल कटवा लिए थे। जिसके बाद उन्होने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। इस बार सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक नई फोटो शेयर की है जिसमें वह एक नए लुक में नजर आ रही हैं।इस फोटो में सोनाली शार्ट हेयर और नई हेयरस्टाइलिस्ट के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनाली ने अपनी हेयरस्टाइलिस्ट के बारे में लिखा है।
सोनाली ने अपनी हेयर स्टाइलिस्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि-“कभी-कभी मुश्किल परिस्थतियों में आपको बहुत अच्छे लोग मिल जाते हैं। जिनसे पहली बार आप अजनबी की तरह मिलते हैं लेकिन वह बहुत जल्दी आपके दोस्त बन जाते हैं”।
सोनाली इस समय हाईग्रेड मेटास्टटिक कैंसर से जूझ रही हैं। 4 जुलाई को सोशय मीडिया के माध्यम से सोनाली ने इस बीमारी के बारे में लोगों को बताया था। जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई हैं।
कुछ वक्त पहले सोनाली प्रियंका चोपड़ा और ऋृषि कपूर से भी मिली थी। जिनके साथ की फोटो उन्होनें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
The night that was! ❤️❤️#NeetuKapoor @shrishtiarya @GOLDIEBEHL @chintskap Looking forward to the plans we’ve made! pic.twitter.com/z67VPUFFb2
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) October 9, 2018
सोनाली ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 1994 में फिल्म आग से किया था। उसके बाद से वह लोगों की फेवरेट बन गईं।