पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे मुंबई वापस लौट आई हैं। सोनाली ने अपनी वापसी की घोषणा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिएकी थी। उन्होंने इस पोस्ट में एक मेसेज और एक तस्वीर भी शेयर की है। अपने इस पोस्ट में सोनाली ने लिखा है, ‘दूरियां हमें काफी कुछ सिखाती हैं। घर से दूर रहने के बाद मुझे यह अहसास हुआ कि मुझे कितने लोगों की कहानियों के बारे में पता चल रहा है। सभी अलग तरीके से अपनी जिंदगी की कहानी लिखने की कोशिश करते हैं, साथ ही सब संघर्ष भी कर रहे हैं। लेकिन कोई भी हार नहीं मानता है।’
सोनाली ने आगे लिखा है, ‘मैं घर वापस लौट रही हूं और अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती, पर तब भी मैं कोशिश करूंगी। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने परिवार और दोस्तों से मिल पाऊंगी। मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि मैं वह सब कर पाऊंगी, जो मुझे पसंद है, साथ ही अभी तक के सफर के लिए मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं।’ उन्होंने कहा, “अभी जंग पूरी नहीं हुई है, लेकिन मैं खुश हूं और आने वाले समय में भी खुश रहना चाहती हूं।’
गौरतलब है कि सोनाली पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं और उन्होंने प्रोड्यूसर गोल्डी बहल के साथ शादी रचाई है। सोनाली इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़ के तीसरे सीज़न में बतौर जज मौजूद थीं। उन्होंने इस शो के कुछ एपिसोड्स को शूट भी किया था लेकिन कैंसर के इलाज के चलते उन्हें अपना शो छोड़कर जाना पड़ा। उनके अलावा इस शो में एक्टर विवेक ओबरॉय और ओमंग कुमार भी बतौर जज शामिल थे। ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़’ के सेट पर एक प्रतियोगी ने कैंसर के एक मरीज़ का रोल परफॉर्म किया, जिसे देख विवेक ओबेरॉय को सोनाली बेंद्रे की याद आ गई और वे काफी इमोश्नल भी हो गए थे।