सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी कैंसर की खबर के बारे में खुलासा किया था। इस बयां के पब्लिक हो जाने के बाद कई लोग हैरान रह गए थे। सोनाली ने जब अपने कैंसर की बात सोशल मीडिया पर साझा की थी उस दौरान वो सिर्फ एक शो कर रही थी।  वे इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़ सीजन 3 के कुछ एपिसोड्स शूट कर चुकी थी। सोनाली ने अपने कैंसर को कितना गोपनीय रखा हुआ था, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो के जज को भी सोनाली के कैंसर के बारे में कोई भनक नहीं थी। सोनाली के जाने के बाद हुमा कुरैशी ने उन्हें रिप्लेस किया।  सोनाली फिलहाल न्यूयॉर्क में अपना इलाज़ करवा रही हैं।  सोनाली के कई बॉलीवुड दोस्तों ने भी उन्हें हिम्मत न हारने की सलाह दी  और इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया शायद यही कारण था कि फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के मेसेजेस को पाकर सोनाली थोड़ा इमोश्नल हो गईं।

सोनाली ने भी बॉलीवुड सितारों को थैंक्यू कहकर रिप्लाई किया। एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के लिए सोनाली ने लिखा – दिव्या, तुमने तो रूला दिया। लव यू।  वहीं अनुपम खेरे के ट्वीट के जवाब में सोनाली ने कहा कि आप मेरे पड़ोसी हैं लेकिन इसके बावजूद आप कई बार मुझे अलग अलग देशों में नज़र आ जाते हैं। उम्मीद है कि न्यूयॉर्क में भी तुमसे मिलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा जेनेलिया डिसूजा के ट्वीट के जवाब में सोनाली ने लिखा आप हमेशा पॉज़िटिविटी से भरी रहती हैं, आपका धन्यवाद।

 

गौरतलब है कि सोनाली ने ट्विटर पर अपने इस पोस्ट को साझा किया था। उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों को जानकारी दी थी कि वे एक हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं। इससे पहले लोकप्रिय एक्टर इरफान खान ने भी सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की जानकारी दी थी। इरफान फिलहाल लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/