आज पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास दिन को उत्साह के साथ मना रहे हैं। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी है। एक्ट्रेस इस वक्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं। कुछ वक्त पहले सोनाली ने अपने दोस्तों के संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। सोनाली इस फोटो में बिना बालों के नजर आ रही हैं।

अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर में सोनाली के साथ उनकी दोस्त गायत्री ओबरॉय और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान नजर आ रही हैं। सोनाली ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ”यह मैं हूं और इस पल में बहुत खुश हूं। जब मैं लोगों को इस बात को बताती हूं तो वे मुझे बेहद अजीब नजरों से देखते हैं। लेकिन मैं आपको बताती हूं कि मैं ऐसा क्यों कह रही हूं। इस वक्त मैं अपना पूरा ध्यान खुशी को अवसरों को तलाशने में लगा रही हूं।”

सोनाली ने आगे लिखा- ”हां, कभी-कभी दर्द भी होता है लेकिन मैं वही कर रही हूं जो मुझे अच्छा लगता है। मैं उनके साथ समय बिता रही हूं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और मैं बेहद खुश हूं। मैं अपने दोस्तों की शुक्रगुजार हूं जो मेरी ताकत बनकर मेरे साथ खड़े हैं। अपने बिजी शेड्यूल से भी मेरे लिए समय निकालते हैं और कॉल करते हैं फिर मैसेज। उन्होंने किसी भी पल मुझे अकेला महसूस नहीं होने दिया। शुक्रिया मुझे बताने के लिए कि असली दोस्ती क्या होती है।” आखिर में सोनाली ने लिखा- ”मुझे अब तैयार होने में बहुत कम लगता है क्योंकि बाल बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।” सोनाली की इस तस्वीर को एक्टर ऋतिक रोशन ने खींची है। हाल ही में सोनाली के पति गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया पर लोगों को एक्ट्रेस की रिकवरी के बारे में जानकारी दी थी।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/