मिर्जापुर का नाम उन चुनिंदा सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके अपकमिंग सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज की सफलता के कारण इस पर फिल्म भी बनाई जा रही है। इसका टाइटल ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ है। इस सीरीज को पसंद करने वाले दर्शक बेसब्री से फिल्म से जुड़े हर अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच फिल्म की कास्ट पर बड़ा अपडेट आया है और पता चल गया है कि किस एक्ट्रेस की एंट्री मिर्जापुर में हो चुकी है।
पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर में अली फजल ने भी लीड रोल की भूमिका अदा की है। सीरीज के अपकमिंग सीजन का हर किसी को इंतजार है। इसके अलावा, मिर्जापुर पर फिल्म भी बन रही है, जिसमे एक खूबसूरत हसीना की एंट्री भी हो चुकी है। इस एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ पर्दे पर रोमांस भी किया है।
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की स्टार कास्ट में एक पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है, जो जन्नत फिल्म में इमरान हाशमी संग अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। यहां हम बात सोनल चौहान की कर रहे हैं, जिनकी मिर्जापुर में एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है और सोनल ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक स्पेशल नोट शेयर किया। उन्होंने आदिपुरुष फिल्म में भी काम किया है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर का बड़ा ब्रेक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में शुरू हुआ धोखा गेम, इन कंटेस्टेंट्स की दोहरी चाल पर भड़के दर्शक
सोनल ने अपनी पोस्ट में मिर्जापुर के डायरेक्टर का आभार जताते हुए लिखा, ‘ऊं नमः शिवाय। यकीन नहीं कर पा रही हूं। इतने अविश्वसनीय और बदलावकारी सफर का हिस्सा बनने का मौका फाइनली मुझे मिल चुका है। ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में शामिल होने के लिए हद से ज्यादा एक्साइटेड हूं और मैं इंतजार कर रही हूं कि आप सभी फिल्म को पर्दे पर देखें और बताए कि हमने कैसा काम किया है।’ एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और डायरेक्टर गुरमीत सिंह का मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
