Sonal Chauhan Birthday: सोनल चौहान 16 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह 35 साल की हो चुकी हैं और अब भी वह ‘जन्नत’ फिल्म की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखती हैं। सोनल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई तस्वीर फैंस के लिए शेयर करती हैं। उनकी तस्वीर से इंटरनेट का पारा काफी बढ़ जाता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में व्हाइट ब्रालेट में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जो तेजी से वायरल हो गईं।

इन तस्वीरों में सोनल ने व्हाइट ब्रालेट के साथ डेनिम जैकेट पहनी थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था,”हेलो बर्थडे मंथ।” इन तस्वीरों पर देखते ही देखते करीब 2 लाख लाइक्स आ गए थे। कई लोगों ने सोनल को एडवांस में जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी हैं।

इससे पहले सोनल ने कई तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वह डेनिम हॉटपैंट के साथ व्हाइट शर्ट को ओपन किए नजर आ रही थीं। इस लुक में उन्होंने कई पोज दिए थे, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे थे। उन्होंने एक रील भी शेयर की थी, जिसमें उनकी लोकेशन भी बताई गई थी। ये सारी तस्वीरें और वीडियो गोवा का था। वह अपने बर्थडे मंथ में गोवा में मस्ती कर रही थीं।

एक्ट्रेस बिकिनी में भी कई तस्वीरें शेयर करती हैं। सोनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी हर अटायर में तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कोई पूल के पास तो कोई बीच पर। जिन्हें देख साफ पता चलता है कि वह अपनी लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं। कुछ हफ्ते पहले सोनल ने रंगीन बिकिनी के ऊपर व्हाइट श्रग पहने चेयर पर बैठे हुए एक तस्वीर साझा की थी, जिसपर करीब साढ़े तीन लाख लाइक्स थे।

आपको बता दें कि भले ही उन्हें फेम साल 2008 में आई फिल्म ‘जन्नत’ से मिला हो। लेकिन वह इससे पहले साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंनेफिल्म ‘इंद्रधनुष’, ‘चेलुवे निन्ने नोडलु’, ‘पंडागा चेस्को’’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। बात अगर बॉलीवुड की फिल्मों की करें तो वह ‘डिक्टेटर’में भी काम कर चुकी हैं। इसके लिए उन्हें मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में ‘टीएसआर टीवी नेशनल फिल्म अवार्ड’ मिला था।

सोनल एक्टिंग के अलावा गाने में भी रुचि रखती हैं। उन्होंने साल 2013 की फिल्म ‘3 जी’ ‘कैसे बताऊं’ गाना गाया है। इसके अलावा वह ‘मिस वर्ल्ड टूरिज्म’ का खिताब पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं।