सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरों के बीच इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट सामने आ गई है। शादी में कौन-कौन शामिल होने वाला है, शादी का वेन्यू और इसकी डेकोरेशन से लेकर हर एक जानकारी सामने आ गई है। इनके वेडिंग इनवाइट से लेकर शादी की थीम सब काफी हटके है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 23 जून को होने वाली है और आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी बेस्टियन- एट द टॉप पर होने वाली है। शादी की थीम व्हाइट होगी, सफेद फूलों से वेन्यू को सजाया जाएगा। इस शादी को बाकी शादियों की तरह प्राइवेट नहीं रखा जाएगा,इसमें 100 पैपराजी शामिल होंगे और उनके लिए एक खास लॉबी तैयार की गई है। हालांकि खाने के मेन्यू की डिटेल सामने नहीं आई है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में आने वाले गेस्ट की लिस्ट की बात करें तो दोनों परिवार और उनके रिश्तेदारों के अलावा कपल के क्लोज फ्रेंड्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल होंगे। हुमा कुरैशी, आयुष शर्मा, वरुण शर्मा को इनवाइट जा चुका है। ‘हीरामंडी’ की टीम संजय लीला भंसाली, मनीषा कोइराला, फरदीन खान, ताहा शाह, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख समेत इस शादी में वेब सीरीज की स्टार कास्ट शामिल होगी।

सलमान खान को गया है बुलावा

सलमान खान जहीर इकबाल के करीबी हैं और सोनाक्षी भी उनके साथ फिल्म कर चुकी है। ऐसे में उनका इस शादी में आना तो बनता है। उन्हें इनवाइट भेज दिया गया है, लेकिन वह आएंगे या नहीं ये उनके वर्क कमिटमेंट पर निर्भर करता है। हुमा कुरैशी इस शादी का हिस्सा होंगी और वह सोनाक्षी की बैचलरेट में भी नजर आईं।

शादी का इनविटेशन है खास

कुछ दिन पहले ही जहीर और सोनाक्षी सिन्हा की शादी का एक खास तरीके का इनविटेशन कार्ड वायरल हुआ था। कार्ड एक मैगजीन कवर जैसा था, जिसमें बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच जोड़े की तस्वीर थी। इसी के साथ एक ऑडियो था जिसमें कपल ने खास तरीके से शादी का ऐलान किया था और सभी को निमंत्रण दिया था।