बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इस साल यानी कि 2024 में अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने इसी साल जून महीने में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली थी। दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में रजिस्टर मैरिज की थी। उन्होंने शादी से पहले सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। हालांकि, बाद में परिवारवाले राजी हो गए थे और कपल अपनी शादी को काफी इन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने बेबी प्लानिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है। जहीर ने कहा कि दोनों को बच्चे पसंद हैं।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जूम से बात की और इस दौरान कपल ने अपनी शादी, रिलेशनशिप और बेबी प्लानिंग से लेकर कई चीजों पर बात की। दोनों ने बेबाकी से पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। बेबी प्लानिंग के सवाल पर पहले सोनाक्षी सिन्हा ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘बेबी प्लानिंग के बारे में तो हमारे पेरेंट्स भी अभी नहीं पूछ रहे तो कैसे?’ इस पर जहीर रिएक्शन देते हैं, ‘अभी तो हमने शादी की है और अपनी शादीशुदा जिंदगी का मजा ले रहे हैं। अभी हम सिर्फ हम होने को इन्जॉय करना चाहते हैं और हमें इन्जॉय करने दिया जाए। हम दोनों को ही बच्चे बहुत पसंद हैं।’
इसके साथ ही जहीर आगे कहते हैं, ‘इसलिए, हम जानते हैं कि जब बच्चा पैदा होगा तो सब कुछ उसी के लिए होगा। लेकिन अभी तो हम सिर्फ एक-दूसरे के साथ और समय को इन्जॉय कर रहे हैं।’ इस पर सोनाक्षी सिन्हा भी जहीर की बात से सहमति जताती हैं।
सोनाक्षी को पहली नजर में हो गया था प्यार
जूम को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर से एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स के बारे में पूछा गया तो इस पर बिना हिचकिचाए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने तो इसे एक महीने में ही बुक कर दिया था कि शादी करूंगी तो बस इसी से करूंगी। इसे यकीन नहीं हुआ जब मैंने इसे बोला तो। उस समय हमें रिलेशनशिप में आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था। मुझे तो पक्का तब से ही था।’ वहीं, इस पर जहीर कहते हैं, ‘मुझे तो इनसे थोड़ा ज्यादा समय लगा क्योंकि हो सकता है कि लड़कों में ऐसा होता हो। क्योंकि मुझे लगता था कि अभी नया-नया है तो आप बहुत ज्यादा प्यार कर रहो। लेकिन, जब आप रिश्ते में आगे बढ़ते हो और प्यार भी आगे बढ़ते जाता है तो मुझे एहसास हुआ।’ इसके साथ ही जहीर ने ये भी बताया कि दो-तीन बार डेटिंग के बाद ही दोनों ने फैसला कर लिया था कि वो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का प्रोफेशनल फ्रंट
बहरहाल, अगर सोनाक्षी सिन्हा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो इसी साल वो ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘ककूड़ा’ में नजर आई थीं। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा वो ‘निकिता रॉय’ और ‘द बुक ऑफ डार्कनेस’ में दिखाई देने वाली हैं।