सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म अकीरा का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया। एआर मुर्गदौस की यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में सोनाक्षी के नए लुक के साथ-साथ एक और चीज देखने को मिली। वो ये कि फिल्म की रिलीज को पीछे कर दिया गया है। यह फिल्म पहले 23 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह 2 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी। फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, Light…Camera…Action! #Akira। खबरों की मानें तो फिल्म में सोना मार्शियल आर्ट स्टंट्स करती नजर आएंगी।
Lights… Camera… ACTION! #Akira pic.twitter.com/AVzutent93
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 20, 2016
दंबग गर्ल अपने रोल को लेकर इतनी एक्साइटेड हैं कि वो खुद भी फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रही हैं। अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए उन्होंने लिखा, मुर्गदौस ने मुझमें जो बदलाव लाए हैं उन्हें देखने के लिए आप और मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते, इसलिअ ये फिल्म अब 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
मुर्गदौस सोनाक्षी से पहले आमिर के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। यही वजह है कि दर्शकों को उनकी अगली फिल्म अकीरा का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 2011 में आई एक तमिल फिल्म मौना गुरु का रीमेक है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ कोंकणा सेन भी मेन रोल में नजर आएंगी।