Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा अपनी कुछ फोटोज की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। सोना ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनकी टीशर्ट पर लिखा है -‘नथिंग टु हाइड, नथिंग टु फियर नथिंग टु स्टॉप मी’ (मुझे कुछ छपाने के लिए नहीं, डरने की जरूरत नहीं, रुकने की जरूरत नहीं।) सोनाक्षी के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

सोना के इस ट्वीट के साथ उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें भी काले अक्षरों में लिखा है- ‘कुछ छिपाने के लिए नहीं है।’ ऐसे में लोग उन्हें कह रहे हैं कि कहने से कुछ नहीं होता सोना, करके दिखाना होता है। तो किसी ने उन्हें जेएनयू मामले पर बोलने के लिए कहा। कोई उन्हें केबीसी में ट्रोल होने के लिए लताड़ता दिखा तो किसी ने कहा कि ‘अश्लीलता की हद है।’

एक ट्रोल ने एक्ट्रेस की तस्वीर में दिए कैप्शन को लेकर कहा कि -‘कुछ छिपाने की, डरने की और रुकने की जरूरत नहीं है तो फिर जेएनयू मामले में कुछ सॉलिड बोलें।’ तो किसी ने कहा- ‘ऐसी ऊटपटांग की फोटो मत डालो जेएनयू इतनाबड़ा मुद्दा है उस पर कुछ कहो।’तो कुछ यूजर मस्ती लेते हुए कहते दिखे ‘कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है।’ तो किसी ने सोनाक्षी की फिल्म सन ऑफ सरदार का डायलॉग मारते हुए उन्हें कहा- ‘चल छूठी।’

सोनाक्षी सिन्हा हेटर्स ने कुछ वक्त पहले उन्हें केबीसी (Kaun Banega Crorepati) के एक सवाल का जवाब न दे पाने को लेकर भी ट्रोल किया था। ऐसे में हाल ही में शेयर की गई तस्वीर पर भी हेटर्स सोना से उसी सवाल का जवाब पूछने लगे जिसका जवाब सोनाक्षी केबीसी पर अमिताभ बच्चन के सामने नहीं दे पाई थीं।


मजे लेते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘हनुमान जी आ रहे हैं गदा लेकर।’ तो किसी ने पूछा- ‘अच्छा ये तो बता दीजिए कि संजीवनी बूटी किसे लिए आई थी।’

तो वहीं कुछ लोग उन्हें ठीक से कपड़े पहनने की नसीहतें देते दिखे। एक यूजर ने लिखा- ‘बस केवल नो थिंग टु आइड पढने के लिए जूम करना पड़ रहा है। समझ नहीं आ रहा है कि आप इसमें ऐशे क्या छिपाने को बोल रही हैं। वह भी किसी एक विशेष स्थान को लेकर। मैडम आप बड़े लोग हैं। आपने एक फोटो डाला बस लेकिन इसका प्रभाव लोगों की नजरों में क्या पड़ता है..। ‘ कुछ लोग तो दीपिका और सोना की आपस में तुलना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘दीपिका से कुछ सीखो वह जेएनयू पर स्टैंड ले कर आई हैं। तुम क्या कर रही हो।’