बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में फिल्म ‘दबंग’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। वहीं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सलमान और सोनाक्षी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सलमान, सोनाक्षी को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सलमान सफेद शर्ट और बेज रंग की जैकेट पहने हुए हैं और सोनाक्षी ट्रेडिशनल लाल साड़ी में सिंदूर लगाए हुए दिख रही हैं।

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की ये फोटो ‘बॉलीवुड टशन’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है। इस फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर सलमान और सोनाक्षी की शादी की अफवाहें तेजी से फैलने लगी और सभी को ये लगने लगा की दोनों ने गुपचुप शादी करली है।

इसी बीच अब अभिनेत्री का इस वायरल फोटो पर जमकर गुस्सा फूटा है। सोनाक्षी ने इस फेक शादी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि, आपको असली और नकली तस्वीर के बीच अंतर नहीं दिखता’।

सोनाक्षी और सलमान की ये फेक शादी की फोटो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट पर शेयर की गई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि सलमान और सोनाक्षी ने दुबई में जाकर शादी की है। सलमान की शादी की बात सुन उनके फैन्स काफी खुश हो गए थे और जमकर कमेंट कार उन्हें बधाई भी देने लगे थे। वहीं अभिनेत्री ने इन अफवाहों पर विराम लगाया है।

बता दें, सलमान और सोनाक्षी की वेडिंग फोटो असल में साउथ स्टार आर्य और सायशा की शादी की फोटो है। उनकी शादी की फोटो को एडिट करके सोनाक्षी और सलमान खान को दिखाया गया है।

सलमान खान के काम की बात करें तो वो अभी अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में लगे हुए हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘किक 2’ की भी शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा के काम की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ हुमा कुरैशी भी काम करने वाली हैं।