बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर पेज ट्विट कर बताया कि उन्हें खुद से जुड़ने के लिए सबसे दूर होना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है, हालांकि उन्होंने बीते सोमवार शाम तक वापसी भी कर ली है। उन्होंने एक और ट्विट कर लिखा ‘ब्रेक से वापस आ गई हूं।’ उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग मूवी के बारे में जानकारी दी।

सोनाक्षी के इस ट्विट के बाद एक बार फिर से वे बॉलीवुड खबरों की सुर्खियों में आ गई हैं। आपको बता दें जल्द ही सोना दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनेंगी। ये फिल्म दाऊद इब्राहीम की बायोपिक होगी, जिसमें लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा अभिनय करते नजर आएंगी। दाउद की कहानी वाली स्क्रिप्ट तो सोनाक्षी को पसंद आ गई लेकिन फिलहाल फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।