बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर पेज ट्विट कर बताया कि उन्हें खुद से जुड़ने के लिए सबसे दूर होना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है, हालांकि उन्होंने बीते सोमवार शाम तक वापसी भी कर ली है। उन्होंने एक और ट्विट कर लिखा ‘ब्रेक से वापस आ गई हूं।’ उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग मूवी के बारे में जानकारी दी।
Sometimes to connect with yourself you need to disconnect from the world! Twitter brrrrreeeaaaakkkkkk!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 17, 2016
उन्होंने लिखा ‘हसीना..के बारे में अपडेट देना है। मैं इसकी डेट्स पर काम कर रही हूं। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मैं अपने स्तर पर बेहतर कोशिश कर रही हूं ताकि इसकी डेट्स के साथ अच्छे से तालमेल बैठा सकूं।’
Just an update on Haseena, am trying to workout the dates. This film is very special to me and im trying my best to clear the date clash.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 18, 2016
सोनाक्षी के इस ट्विट के बाद एक बार फिर से वे बॉलीवुड खबरों की सुर्खियों में आ गई हैं। आपको बता दें जल्द ही सोना दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनेंगी। ये फिल्म दाऊद इब्राहीम की बायोपिक होगी, जिसमें लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा अभिनय करते नजर आएंगी। दाउद की कहानी वाली स्क्रिप्ट तो सोनाक्षी को पसंद आ गई लेकिन फिलहाल फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।